मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने आज 29 जनवरी को वारासिवनी में आयोजित अंतर्राज्यीय देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेसी श्री नन्दकिशोर सुराना एवं डॉ राम वर्मा की विशेष उपस्थिति में सिक्का उछालकर एवं राष्ट्रगान का गायन कर किया गया। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। तत्पश्चात खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने साथी खिलाड़ियों से परिचय किया एवं शांति के प्रतीक तिरंगे के आकार के गुब्बारो को आसमान में छोड़ा गया।
प्रतियोगिता के शुभारंभ में बल्लेबाजी मे खनिज मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल, वरिष्ट कांग्रेसी नंदकिशोर सुराना एवं डॉ राम वर्मा ने अपने हाथ आजमाये। 15 दिनों तक चलने वाले इस स्पर्धा में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, हरियाणा सहित अन्य राज्यों की कुल 20 टीमें शामिल हो रही हैं। आज स्पर्धा का प्रथम मैच मायल नागपुर और डीआरपी बालाघाट के बीच खेला गया। इस स्पर्धा का सेमीफाइनल 3 फरवरी एवं 11 फरवरी को जबकि फाइनल 12 फरवरी को खेला जाएंगा। देवधर किक्रेट प्रतियोगिता के इतिहास में पहली बार सफेद बाल का इस्तेमाल किया जा रहा है। देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता में रणजी के भी खिलाड़ी भी शामिल हुए है। 1984 में प्रारंभ हुए देवधर क्रिकेट ने अपने 26 वर्ष पूर्ण कर लिया है।
खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने इस अवसर पर खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से युवाओं का शरीरिक और मानसिक विकास होता है। हमें खेल को खेल भावना के साथ लेना चाहिए। खेल में हार-जीत लगी रहती है। हारने पर हमें अपनी कमजोरियों को तलाश कर नये सिरे से तैयारी करना चाहिए।
क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर जनपद पंचायत वारासिवनी के अध्यक्ष श्री चिंतामन नगपुरे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल, अधिवक्ता श्री स्वपनिल डोंगरे एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।