गुना/ बेटियों को पढ़ने एवं बढ़ने के समान अवसर मिले। "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" का संदेश जन-जन तक पहुंचे। बेटियों को प्यार एवं शिक्षा मिले और देश का सशक्त नागरिक बनने का समान अवसर मिले। यह बात प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने लाड़ो अभियान अंतर्गत महिला प्रशिक्षण संस्थान राघौगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में कही।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं से उन्होंने कहा कि वे ग्रामीण अचंल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश महिलाओं तक पहुंचाएं तथा इस उद्देश्य से जन-जागरूकता लाएं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि माता-बहनें आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि महिलाओं की बेहतरी और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए और भी योजनाएं सरकार बनाएगी।
आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बेटियों को आगे बढाने का अवसर देने तथा बेटियां जन्म लें, को सुनिश्चित करने सभी को संकल्प दिलाया और इस हेतु हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया।
आयोजित कार्यक्रम में श्री पुरषोत्तम शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री धीरेन्द्र सिंह जादौन, महिला बाल विकास विभाग की ब्लाक समन्वयक, सुपरवाईजर आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं सहित महिला प्रशिक्षण संस्था की प्रशिक्षाणार्थी महिलाएं मौजूद रहे।