भोपाल /फन्दा जनपद अध्यक्ष का पद अन्य पिछड़ा वर्ग अनारक्षित और बैरसिया महिला अनारक्षित रिजर्व

भोपाल जिले में जनपद पंचायत के लिए इमेज नतीजेभोपाल जिले में जनपद पंचायत स्तर के चुनाव के लिए आज जिला पंचायत कक्ष में जनपद के अध्यक्ष और जिला पंचायत के वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें फन्दा जनपद पंचायत का अध्यक्ष पद अन्य पिछड़ा वर्ग के महिला /पुरुष के लिये आरक्षित हुआ है। बैरसिया जनपद का अध्यक्ष पद महिला के लिये अनारक्षित वर्ग से आरक्षित हुआ है।

    जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की स्थिति के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक- एक अनुसूचित जाति(महिला), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक- 2,3 और 8 अनारक्षित (मुक्त), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक- 4 और 5 अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6 और 10 अनारक्षित महिला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7 अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त) और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 अनुसूचित जाति (मुक्त) के लिए आरक्षित किया गया है।

        जनपद पंचायत फन्दा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक एक एवं दो अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित, जनपद पंचायत फन्दा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक- 3,9 और 10 – अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, जनपद पंचायत फन्दा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक- 4,5,12,14,15 और 20 - अनारक्षित मुक्त, जनपद पंचायत फन्दा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक- 6 और 11-अनुसूचित जाति मुक्त, जनपद पंचायत फन्दा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7,8,13 और 16 - अनारक्षित महिला, जनपद पंचायत फन्दा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-17 और 19 - अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, जनपद पंचायत फन्दा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-18- अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित की गई है।

        बैरसिया जनपद वार्ड क्रमाक 1,3 एवं 12 अन्य पिछड़ा वर्ग-महिला के लिए, वार्ड क्रमांक 2,6 एवं 13 अनुसूचित जाति(मुक्त), वार्ड क्रमांक 4,5,15,19,23 एवं 25 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 7,8 और 16 अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड क्रमांक 9,10,14,20,22 और 24 अनारक्षित-महिला, वार्ड क्रमांक 11,17,18 अनुसूचित जाति – महिला, वार्ड क्रमांक और 21 अनुसूचित जनजाति – महिला के लिए आरक्षित की गई   है।