बुरहानपुर / भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता ने कहा- भाजपा है ही कहां, सिर्फ प्रधानमंत्री और गृहमंत्री हैं, अब संगठन नहीं बचा

  • बुरहानपुर में सीएए-एनसीआर के विरोध प्रदर्शन के दौरान अल्पसंख्यक मोर्चे के पूर्व राष्ट्रीय सचिव मोईन अंसारी ने दिया बयान

  • कहा- विरोध में मुस्लिम से ज्यादा हिंदू-दलित खड़े हैं, जिस डगर पर देश चल पड़ा है उससे नुकसान ही होना है

    बुरहानपुर में सीएए-एनसीआर के विरोध प्रदर्शन के लिए इमेज परिणामबुरहानपुर. नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर भाजपा में ही फूट पड़ने लगी है। 40 साल से भाजपा से जुड़े अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव मोईन अंसारी ने सीएए और एनआरसी को लेकर खुद को पार्टी से अलग कर लिया है। मंगलवार रात अंसारी शौकत गार्डन में हुए सीएए विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा है ही कहां, सिर्फ प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ही हैं। अब संगठन नहीं बचा है।



    अंसारी ने कहा कि धरती मां हर प्रकार के लोगों की परवरिश करती है। मैं अकेला नहीं हूं, पूरा देश सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध कर रहा है। मुस्लिम से ज्यादा हिंदू-दलित विरोध में खड़े हैं। जिस डगर पर देश चल पड़ा है, उससे हमें नुकसान ही होना है। 1979 में जब हमने भाजपा की सदस्यता ली थी, तब कुशाभाऊ ठाकरे, अटलबिहारी वाजपेयी जैसे नेता थे। तब पार्टी में स्वदेशी की बात होती थी। आज भाजपा उस मुद्दे से भटक गई है। आसाम में एनआरसी आने के बाद 13 लाख हिंदू परेशान हैं।