छिन्दवाड़ा/गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से छिन्दवाड़ा जिले के ग्रामीण अंचलों में एड्स के संबंध में जनजागरूकता के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, लोक संपर्क ब्यूरो के दल और रेणुका लोक नाट्य कला केंद्र छिन्दवाड़ा के कलाकारों द्वारा 20 जनवरी 2020 से प्रारंभ हुये इस प्रचार अभियान में लोकगीत, गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को एड्स से बचाव के साथ ही संक्रमण के प्रति जागरूक किया गया।

      दल निर्देशक सुश्री रेणुका बरमैया ने बताया कि इस प्रचार अभियान के अंतर्गत छिन्दवाड़ा जिले के 16 से अधिक ग्रामों में जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किये गये, इनमें ग्राम अतरवाड़ा, भानादेही, उमरानाला, सिल्लेवानी, बरधिया, खाकरा चौरई, पांडूपिपरिया, बिजौरी, सारना, डूंडासिवनी, रामाकोना, रिधौरा, कपुर्दा, समसवाड़ा, सोमजीउमरिया, सिहोरामाल आदि शामिल है। जनजागृति कार्यक्रम के दौरान एड्स के बारे में व्याप्त भ्रांतियां भी दूर की गई और लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में स्वास्थ्य विभाग का सराहनीय सहयोग रहा जिससे जिले की लगभग 3 हजार से अधिक ग्रामीणजन ने इसका लाभ उठाया।