छिन्दवाड़ा/हर्रई में ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम संपन्न चिन्हित ग्रामों और शिविर में आम जन की समस्याओं का हुआ त्वरित निराकरण

    मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजना ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ के अंतर्गत आज जिले के विकासखंड हर्रई में शिविर संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान जहां क्षेत्रीय विधायक श्री कमलेश शाह, हर्रई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मोनिका शंभू साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री बिस्सू बाई तेकाम, श्रीमती मानवती शाह, श्री दीपक नेमा, श्री सीताराम डेहरिया, अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, वहीं जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा, एस.डी.एम. श्री मधुवंत राव धुर्वे व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री ठेपे सहित सभी जिला और जनपद पंचायत स्तरीय अधिकारी और आम नागरिक उपस्थित थे। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तर के सभी अधिकारियों ने प्रात: के समय जिला मुख्यालय से एक साथ बस से चिन्हित ग्रामों और शिविर स्थल के लिये प्रस्थान कर चिन्हित ग्राम पंचायत सुरला और ग्राम पंचायत हड़ाई पहुंचे और ग्राम पंचायत में सभाकर आम जनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया।  



    क्षेत्रीय विधायक श्री शाह ने इस अवसर पर कहा कि लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये प्रदेश सरकार ने ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ ऐतिहासिक योजना शुरू की है। अब लोगों को अपनी समस्या के निराकरण के लिये परेशान नहीं होना पडेगा। सभी अधिकारी गांव में आकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निराकरण कर रहे है। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों की सभी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जायेगा और जिन आवेदनों का निराकरण तत्काल संभव नहीं है उसके लिये समय सीमा निर्धारित कर उनका निराकरण किया जायेगा। उन्होंने इस योजना के लिये मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को धन्यवाद भी दिया। श्री दीपक नेमा व श्री सीताराम डेहरिया ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे जय किसान फसल ऋण माफी योजना, मुख्यमंत्री मदद योजना, सस्ती बिजली, अनुष्ठान योजना, तेंदूपत्ता में नगद भुगतान आदि विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी भी दी।   
    शिविर के दौरान 52 हितग्राहीमूलक तथा सामुदायिक कार्यो के एक करोड़ 24 लाख 90 हजार रूपये से अधिक की स्वीकृति दी गई जिसमें खेत तालाब निर्माण के 12 कार्य, कपिल धारा कूप निर्माण के 5, मेढ़ बंधान के 30, निर्मल कूप निर्माण 3 और सामुदायिक तालाब निर्माण कार्य शामिल है। इस दौरान 36 हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टे प्रदान किये गये। तीन स्व-सहायता समूहों को एक-एक लाख रूपये के गतिविधिमूलक कार्य करने के लिये स्वीकृति पत्र भी दिये। नया सवेरा योजना के अंतर्गत 6 हितग्राहियों को 10 लाख रूपये की अनुदान राशि के चैक प्रदान किये गये। एक व्यक्ति को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। वहीं 6 करोड़ 62 लाख 50 हजार रूपये की लागत से बनने वाले प्रधानमंत्री आवास के 265 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया।
    हर्रई में शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के 572 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें से 250 प्रकरणों का निराकरण तुरंत किया गया। अन्य समस्याओं का निदान शीघ्र ही किया जायेगा। शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों और विभिन्न समस्याओं के निराकरण की जानकारी संबंधित अधिकारी द्वारा मंच पर आकर आम जन को दी गई। शिविर में मुख्यत: नामांकन, बंटवारा, आवास, बी.पी.एल. में नाम जोड़ने, पेंशन, आवासीय पट्टा, मनरेगा आदि के आवेदन प्राप्त हुये।
      इसके पूर्व ग्राम पंचायत सुरला और हड़ाई में जिला अधिकारियों द्वारा शिविर कर वहां की स्थानीय समस्याओं को सुना गया, उनके आवेदन लिये गये और तुरंत ही उनका निराकरण किया गया। शिविर के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आंगनवाड़ी, मध्यान्ह भोजन, स्कूल, राशन दुकान खुलने व राशन मिलने, पात्रता पर्ची, मनरेगा के कार्य, नामांकन, बंटवारा, फौती नामांतरण, टीकाकरण, आवासीय पट्टा, सड़क, बिजली, पानी, आंगनवाड़ी, राशन आदि देने के संबंध में चर्चा कर उनकी समस्याओं आदि के संबंध में पूछा गया और इससे संबंधित समस्याओं का तुरंत ही निराकरण किया गया। कलेक्टर डॉ.शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत व शिविर में जो आवेदन आये है उनका तत्परता से निराकरण करें, समस्याओं के निराकरण में लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि ग्राम सुरला में 29 जनवरी को तहसीलदार, जनपद सीईओ, एएफओ, पंचायत इंसपेक्टर, पटवारी, सचिव कैम्प कर बी.पी.एल., नामांतरण, आवास, बिजली आदि की समस्याओं का निराकरण करें।