छिन्दवाड़ा/कलेक्टर डॉ.शर्मा ने श्री रामभरोस के मुख्यमंत्री आवास के अंतर्गत निर्मित घर का फीता काटकर गृह प्रवेश कराया "खुशियों की दास्तां"

    रोटी, कपडा और मकान मानव जीवन की बुनियादी आवश्यकतायें हैं। शासन द्वारा ऐसे जरूरतमंद लोगों को उनके सपनों का घर दिलाने के लिये आवास मिशन शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री आवास मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरला के श्री रामभरोस ने आवेदन किया था और अब उसका घर बनकर तैयार हो चुका है उसके परिवार को पक्की छत और पक्का आवास मिलने से उनका सपना पूरा हुआ। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा श्री रामभरोस के नवनिर्मित घर पहुंचे और फीता काटकर गृह प्रवेश कराया। पहले श्री रामभरोस का पक्का मकान नहीं होने से बहुत परेशान थे, किंतु अब उनका पक्का मकान बन चुका है और कलेक्टर डॉ.शर्मा द्वारा गृह प्रवेश कराने पर वे अत्यंत प्रसन्न है । उन्होंने इस कार्य के लिये जिला प्रशासन के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ व जिले के सांसद श्री नकुल नाथ को हद्य से धन्यवाद दिया।