छिन्दवाड़ा/शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाड़ा में सोशल साइंस एक्जिविशन एवं क्विज प्रतियोगिता संपन्न

   सामाजिक विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों में रूचि जागृत करने तथा मॉडल के माध्यम से ज्ञानार्जन के उद्देश्य से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाड़ा में आज नवाचार करते हुये सोशल साइंस एक्जिविशन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोशल साइंस एक्जिविशन का शुभारंभ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र नागेश एवं प्राचार्य श्री आई.एम.भीमनवार द्वारा किया गया। जिसके बाद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नागेश द्वारा एक्जिविशन में लगाये गये सभी मॉडलों का सूक्ष्म अवलोकन करते हुये विद्यार्थियों से मॉडल के संबंध में जानकारी ली गई और विद्यार्थियों द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुये परीक्षा में सफलता के लिये शुभकामनायें दी गई। 
      उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षो से विद्यार्थी सामाजिक विज्ञान जैसे विषय में भी अनुत्तीर्ण हो रहे हैं, जिसे रोकने के लिये यह नवाचारी प्रयास किया गया। इसमें कक्षा नवमी एवं दसवीं के संपूर्ण पाठ्यक्रम को शामिल करते हुये कक्षा नवमी के 11 और कक्षा दसवीं के 15 मॉडल रखे गये तथा इन मॉडलों के माध्यम से सामाजिक विज्ञान के प्रश्नों और पाठ्यक्रम को आकर्षक और प्रभावी ढंग से बताने का प्रयास किया गया। सोशल साइंस एक्जिविशन के लिये सबसे पहले प्राचार्य श्री भीमनवार द्वारा विद्यार्थियों को कक्षा नवमीं एवं दसवीं के सामाजिक विज्ञान के पाठ्यक्रम को समूह बनाकर वितरित किया गया, जिसके बाद विद्यार्थियों ने संस्था के सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों के सक्रिय योगदान से पाठ्यक्रम के अध्यायों को अपनी सृजनात्मकता के साथ आकर्षक और व्यवस्थित ढंग से मॉडल के रूप में तैयार किया।  इन मॉडलों का सूक्ष्म अवलोकन कर विद्यार्थियों ने अपनी नोटबुक में नोट करने के साथ ही अपनी विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान किया और वार्षिक परीक्षा का पुनर्राभ्यास भी किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यार्थी और स्टॉफ मौजूद था।