डिंडोरी/नर्मदा नदी का जल मानव जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है : महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा अध्यक्ष महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा ने नर्मदा नदी के डेमघाट का किया निरीक्षण


      महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा अध्यक्ष मां नर्मदा क्षिप्रा एवं मंदाकिनी नदी न्यास एवं समस्त सहयोगी नदियां (म.प्र. शासन) ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की मंशा है कि नर्मदा नदी के दोनों तरफ हरियाली हो, नदिया साफ-सुथरी हो, नर्मदा नदी में लोग स्नान व पूजा पाठ कर सकें, लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका पूरा पूरा ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी प्रकृति की अनमोल धरोहर है, नर्मदा नदी के जल से हमें बिजली, पेयजल और खेतों में सिंचाई के लिए पानी मिलता है। नर्मदा नदी का जल मानव जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है। अध्यक्ष महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा बुधवार को नर्मदा नदी के डेमघाट डिंडौरी में नर्मदा नदी का निरीक्षण कर रहे थे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विरेन्द्र बिहारी शुक्ला, सीएमओ डिंडौरी, तहसीलदार डिंडौरी सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
      अध्यक्ष महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि नर्मदा नदी में शहर की नालियों का दूषित जल प्रवाहित नहीं होना चाहिए। इससे नर्मदा नदी का जल प्रदूशित एवं गंदा होता है। उन्होंने नालियों का गंदा पानी नर्मदा नदी में न मिले इसके लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देष दिए हैं। अध्यक्ष महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि नर्मदा नदी के घाटों का सौंदर्यीकरण करते हुए घाटों का निर्माण किया जाए। जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि डिंडौरी जिले में 01 फरवरी 2020 को मां नर्मदा जयंती का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर नर्मदा नदी के घाटों और नर्मदा नदी के आसपास साफ-सफाई कराई जाए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। अध्यक्ष महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा ने नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदा नदी के तट में प्रकाश, चिकित्सा एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।

अध्यक्ष महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा ने अधिकारियों की बैठक ली:-

    महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा अध्यक्ष मां नर्मदा क्षिप्रा एवं मंदाकिनी नदी न्यास एवं समस्त सहयोगी नदियां (म.प्र. शासन) ने बुधवार को सर्किट हाउस में नदियों के संरक्षण, संवर्धन एवं अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करने के लिए विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिले की नदियों में किसी भी प्रकार से अवैध उत्खनन नहीं होना चाहिए। भू-माफियाओं का पूरी तरह से खात्मा करें। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करें और अवैध उत्खनन करने वालों पर कडी कार्यवाही करें। अध्यक्श महामण्लेश्वर कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि नदियों के दोनो तट पर वृक्षारोपण करने की कार्ययोजना बनायें, जिससे वर्षा का जल भूमिगत होकर संरक्षित रह सके। इस अवसर पर कलेक्टर श्री. बी. कार्तिकेयन, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री एम.एल. वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार सिंह, एसडीएम डिंडौरी श्री कुमार सत्यम, सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।