एमपी टूरिज्म इन्वेस्टर्स मीट 28 जनवरी को जबलपुर में

वित्त मंत्री श्री तरुण भनोत के लिए इमेज परिणाम राज्य के पर्यटन क्षेत्र को एक आदर्श निवेश के रूप में स्थापित करने,  देशभर में उद्योग जगत के बीच राज्य की पर्यटन क्षमता को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एमपी टूरिज्म बोर्ड के साथ साझेदारी में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) 28 जनवरी को जबलपुर के होटल कलचुरी में एमपी टूरिज्म इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन कर रहा है।
        सीआईआई मॉडल कैरियर सेंटर के स्टेट डिलीवरी हेड वी.पी.एस. सेंगर के अनुसार एमपी टूरिज्म इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन का उद्देश्य विभिन्न श्रेणियों के निवेशकों को पर्यटन बोर्ड से जोड़ना और पर्यटन विभाग के विभिन्न निकायों एवं प्रतिष्ठानों में उपलब्ध निवेश के अवसरों के साथ-साथ म.प्र. पर्यटन नीति को बढ़ावा देना होगा।  इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल पर्यटन में निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी बल्कि पर्यटन एवं हॉस्पिटेलिटी के क्षेत्र में युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर भी सृजित होंगे। श्री सेंगर ने बताया कि कार्यक्रम में वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने की सहमति दी है एवं श्री फैज अहमद किदवई, प्रबंध निदेशक एमपी पर्यटन एवं मुख्यमंत्री के सचिव, प्रदेश में पर्यटन से संबंधित विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी देंगे।