- कॉलेजों में स्थापित गांधी स्तंभ और विवि में स्थापित गांधी चेयर का प्रतीकात्मक संयुक्त लोकार्पण होगा
- उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान करते हुए कहा कि युवा गांधी जी की सोच और उनके विचार को अपनाएं
भोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार को मुख्यमंत्री मंत्रालय स्थित वल्लभ भाई पटेल उद्यान पहुंचे। यहां मौन धारण सूचक सायरन बजा और मुख्यमंत्री समेत सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने बापू का पुण्य स्मरण कर श्रद्धाजंलि दी।
इससे पहले, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुरानी विधानसभा मिंटो हॉल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान करते हुए कहा कि वे गांधीजी के विचारों और उनकी सोच को अपनाएं। उन्होंने कहा कि गांधीजी को जानना देश और दुनिया के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश शेखर, राजीव सिंह, शोभा ओझा, पूर्व महापौर सुनील सूद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
काॅलेजाें में आज गांधी चेयर और गांधी स्तंभ का लाेकार्पण
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार काे उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संत हिरदाराम कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सुबह 11 बजे गांधी तुम्हें नमन कार्यक्रम किया जा रहा है। इसमें जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह और शहीद हेमू कॉलाेनी एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष सिद्धभाऊ शामिल होंगे। इस अवसर पर कॉलेजों में स्थापित गांधी स्तंभ और विवि में स्थापित गांधी चेयर का प्रतीकात्मक संयुक्त लोकार्पण होगा।
गांधीजी की पुण्यतिथि / कमलनाथ ने मंत्रालय में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी; कहा- बापू को जानना देश-दुनिया के लिए सबसे जरूरी