गरीब और बेसहारा व्यक्तियों को सम्पूर्ण बसाहट हमारा उद्देश्य - कलेक्टर श्री पिथोड़े

कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े के लिए इमेज परिणामगरीब,असहाय और बेसहारा व्यक्तियों की सम्पूर्ण बसाहट सरकार का उद्देश्य है और यह शासन की योजना का लक्ष्य है कि सबको आवास मिले और इस उद्धेश्य की प्राप्ति सुनिश्चित की जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने “हाउसिंग फॉर ऑल” स्कीम के तहत सम्पन्न हुई बैठक में सभी बैंक महाप्रबंधक, नगर निगम अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को दिए।
    कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजना  “हाउसिंग फॉर ऑल” के तहत प्रत्येक पात्र हितग्राही को आवास मिले, कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित नहीं रहे यह सुनिश्चित करें। ऐसे व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार लाना हमारा लक्ष्य होना  चाहिए।  उन्होंने कहा कि योजना का बेहतर क्रियान्वयन कर इसका प्रचार प्रसार, सोशल मीडिया प्लेटफार्म सहित नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से असहाय और गरीब बसाहट क्षेत्रों में किया जाये जिससे ऐसे क्षेत्रों के रहवासियों को लाभ मिल सके।
    कलेक्टर श्री पिथोड़े ने बैंक के सभी महाप्रबंधकों से कहा है कि बैंकिंग कार्य में सेवारत अधिकारी-कर्मचारी आने वाले ग्राहकों एवं हितग्राहियों से विनम्र व्यवहार रखें, ऐसा नहीं करने वाले बैंक कर्मियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिए गए। उन्होंने कहा कि “हाउसिंग फॉर ऑल” स्कीम के तहत लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें और पात्र हितग्राहियों को शीघ्र आवास उपलब्ध कराये जायें।
    बैठक में कलेक्टर ने नगर निगम के अपर आयुक्त को निर्देशित किया कि सिंगल विंडो सिस्टम बनाया जाये, जिससे प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि योजना अंतर्गत कार्रवाई करें जिससे सकारात्मक प्रभाव भी दिखाई दे।


Popular posts
बड़वानी/1983 से अंचल के बहु कुष्ठ विकृति वाले मरीजों का आश्रय है आशाग्राम
Image
बुरहानपुर/प्रभारी मंत्री श्री सिलावट आज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए
Image
उज्जैन/जल जीवन मिशन जल संरक्षण हेतु जल क्रान्ति अभियान
Image
छिन्दवाड़ा /मुख्यमंत्री श्री नाथ भरतादेव चंदनगांव में प्रदेश के पहले केन्द्रीकृत रसोईघर ''''अक्षय पात्र मेघा किचन'''' का मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे भूमिपूजन, आगामी शिक्षण सत्र से जिले की शासकीय शालाओं के 15 हजार से अधिक, विद्यार्थियों को मिलेगा उत्तम गुणवत्ता का स्वादिष्ट मध्यान्ह भोजन
Image
"मध्यप्रदेश हाइब्रिड नवकरणीय ऊर्जा एवं एनर्जी स्टोरेज नीति" लागू करने का निर्णय इन्दिरा गाँधी समाजसेवा पुरस्कार की राशि एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का अनुसमर्थन, मंत्रि-परिषद के निर्णय
Image