स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा सांवेर विधानसभा की जनकपुर सहकारी दुग्ध समिति में संस्था के 89 सदस्यों को 5 लाख 50 हजार रूपये का बोनस वितरण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा शुद्ध के लिये युद्ध अभियान में दोषी पाये जाने पर प्रदेश सरकार किसी भी परिस्थिति में कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही करने में कोई संकोच नहीं करेगी। इंदौर दुग्ध संघ अध्यक्ष श्री मोती सिंह पटेल द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि इंदौर दुग्ध संघ का प्रत्येक दूध उत्पादक शुद्ध के लिये युद्ध में खरे उतरेंगे। इस हेतु दुग्ध संघ के किसानों के लिये संघ स्तर पर अनेक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही मध्यप्रदेश दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष श्री तंवरसिंह चौहान ने शुद्ध के लिये युद्ध हेतु हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्री सिलावट ने दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोती सिंह पटेल एवं जनकपुर समिति के संचालक मण्डल की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसानों के दूध के क्रय भाव बढ़ाकर उत्तम कार्य किया गया है। निजी व्यापारी किसानों को किसी प्रकार का बोनस नहीं देते हैं जबकि दुग्ध संघ अपने किसानों के बारे में हमेशा सोचता है। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने दुग्ध संघ के अध्यक्ष द्वारा दिये गये आश्वासन पर भरोसा जताया और दुग्ध संघ अध्यक्ष श्री मोती सिंह पटेल के कार्यों की प्रशंसा भी की। इस हेतु शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के द्वारा किसानों को मिलने वाले लाभ के प्रति प्रदेश की प्रदेश सरकार कभी पीछे नहीं हटेगी। प्रदेश सरकार द्वारा तृतीय चरण में किये जा रहे कर्जमाफी का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है तथा दो लाख तक का किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा। कार्यक्रम में दुग्ध संघ संचालक श्री रामेश्वर गुर्जर, श्री विक्रम मुकाती एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी पारिया, रामसिंह पारिया, रवि दुबे, भारत सिंह चिमली, अशोक चौधरी, बच्चनसिंह सेठ उपस्थित थे। दुग्ध संघ की ओर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए. एन. द्विवेदी, सहायक महाप्रबंधक श्री आर. पी. एस. भाटिया, प्रबंधक श्री एस. के. जैन तथा श्री जी. एस. जैन सहित बड़ी संख्या में दुग्ध संघ के किसान, महिलाएं एवं आसपास की दुग्ध समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे। |
इन्दौर/जनकपुर पहुंचे मंत्री श्री सिलावट ने बांटा दुग्ध संघ का बोनस