शासकीय पीसी सेठी चिकित्सालय इंदौर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम के जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। हम सब का कर्तव्य है कि जो हमारे पास इलाज के लिये आये, उसे हम कभी भी निराश नहीं करें। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के अन्तर्गत एक करोड़ 33 लाख हितग्राही पंजीकृत हो चुके हैं एवं चार करोड़ हितग्राही पंजीकृत किये जाने हैं। हमारा ध्यान इस लक्ष्य की ओर है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने कहा कि तीन मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त अन्य विशेषज्ञताओं में हम अस्पतालों को पंजीकृत करने की प्रक्रिया में आगे बढ़ रहे हैं। इंदौर में अभी तक सात लाख 34 हजार 250 हितग्राही पंजीकृत हो चुके हैं, जिसमें से लगभग 25 हजार से अधिक हितग्राही इस योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्राप्त कर चुके हैं। जिसकी लागत लगभग 49 करोड़ रूपये है।
डॉ. जड़िया ने बताया कि आज शिविर में 523 मरीज पंजीकृत हुए, जिसमें से 237 स्त्री रोग से संबंधित थे, इसमें से तीन रेफर किये गये, 23 हाई रिस्क से संबंधित थे। 158 मेडिसिन से, 48 मधुमेह से, 27 उक्त रक्तचाप, 28 अस्थिरोग से संबंधित थे, जिसमें से दो को रेफर किया गया। सर्जरी से संबंधित 30 मरीज, नाक-कान-गला रोग से संबंधित 32 मरीज थे, जिसमें से सात को रेफर किया गया। नेत्र रोग से संबंधित 21 मरीज थे, जिनमें से चार को रेफर किया गया। तीन मरीज कैंसर के भी मिले। दन्त रोग से संबंधित 20 मरीज, 15 शिशु रोग विशेषज्ञता से संबंधित थे। शिविर में 100 से अधिक गोल्डन कार्ड बनाये गये। शिविर में सिविल सर्जन डॉ. संतोष वर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया, डॉ. मनीषा पंडित सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।
इन्दौर/पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म - स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट आयुष्मान जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित