इन्दौर/ स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सातवाँ शिविर सम्पन्न तीन हजार से अधिक हितग्राहियों को एक ही छत के नीचे एक दिन में किया गया लाभान्वित इन्दौर


        इंदौर जिले में ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित करने के लिये आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत शिविर आयोजनों का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले में आज स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में इंदौर जिले का सातवाँ शिविर आदिवासी बहुल ग्राम शिवनी में सम्पन्न हुआ। इस शिविर में एक ही छत के नीचे एक दिन में ही तीन हजार से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया। मंत्री श्री सिलावट ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी तथा उनके समयसीमा में निराकरण के निर्देश दिये।
   इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री सिलावट ने कहा कि यह कोशिश की जाये कि सांवेर में कोई भी समस्या लम्बे समय तक लंबित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी शासकीय स्कूलों में फर्निचर, पीने का स्वच्छ पानी, शौचालय तथा शिक्षकों की समय पर उपस्थिति हो। शिक्षा की बेहतर गुणवत्ता मिले, यह भी तय करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि सांवेर में बिजली संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये क्षेत्रवार शिविर लगाये जाएंगे। आदिवासी बहुल गाँव शिवनी में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसमें आसपास के ढेरों गाँवों के ग्रामीणों को चिकित्सा की विशेष सुविधा मिलेगी। मंत्री श्री सिलावट ने कार्यक्रम में हितग्राहियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया।
   कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मीना ने बताया कि इंदौर जिले में आपकी सरकार आपके द्वार के तहत सात शिविर आयोजित हो चुके हैं। इन शिविरों में विभिन्न समस्याओं संबंधी दो हजार 344 आवेदन आये। इनमें से दो हजार 100 समस्याओं का निराकरण कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में एक अभिनव प्रयास के तहत सभी ग्राम पंचायतों में लोक सेवा गारंटी कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हित 52 सेवाओं के आवेदन लेकर उस संबंध में कार्यवाही की जा रही है। शिविरों में आने वाली समस्याओं को एक पोर्टल पर दर्ज कर उनका समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। निराकरण की कलेक्टर स्वयं मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
   कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष श्री विजयलक्ष्मी पारिया, श्री रामसिंह पारिया, श्री रवीन्द्र दुबे आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में श्री भारत सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती कीर्ति खुरासिया सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। श्री सिलावट ने इसके पूर्व कम्पेल के शासकीय स्कूल का निरीक्षण भी किया।