गणतंत्र दिवस की शाम लोकतंत्र का लोकोत्सव भारत पर्व में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक के सभागार में जिला प्रशासन और फोटो जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोशिएशन द्वारा सयुंक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भोपाल के राजीव सिंह और उनके साथी कलाकारों का सुराज गान रहा वहीं कटनी से आये एम आर व्ही नायडू एवं उनके सहयोगी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्यों ने भी दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी।कार्यक्रम का एक और प्रमुख आकर्षण श्याम बैंड द्वारा देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुत मधुर धुनें रही। कार्यक्रम की शुरूआत शहनाई वादन से हुई। इस अवसर पर स्वाति मोदी तिवारी एवं श्री अखिलेश पटेल ने भी अपने ग्रुप के कलाकारों के साथ समूह नृत्य प्रस्तुत किये।
भारत पर्व के इस सांस्कृतिक आयोजन में वित्त मंत्री श्री तरुण भनोत, सामाजिक न्याय मंत्री श्री लखन घनघोरिया, अध्यक्ष नदी न्यास महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा, डॉ. स्वामी प्रज्ञानन्द, जगतगुरू स्वामी राघव देवाचार्य, स्वामी कालिकानन्द जी महाराज, स्वामी पगलानन्द जी महाराज, विधायक श्री अजय विश्नोई, श्री अशोक रोहाणी, श्री विनय सक्सेना एवं श्री संजय यादव, नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रयागदत्त जुयाल, सम्भागायुक्त रवीन्द्र कुमार मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक भागवत सिंह चौहान, कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, भारतीय जीवन निगम के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अशोक कुमार ठाकुर एवं श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू भी मौजूद थे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए समाज सेवा अलंकरण भी प्रदान किये गये।
इस अवसर पर सम्भागीय जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी में पिछले एक साल के दौरान हुए विकास कार्यों के चित्रों को खूबसूरती से संजोया गया था।