मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ शुक्रवार 31 जनवरी को अल्प प्रवास पर जबलपुर के डुमना विमानतल आयेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ इस दिन सुबह 10.15 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना आयेंगे और तकरीबन पांच मिनट बाद सुबह 10.20 बजे हेलीकाप्टर से अमरकंटक रवाना होंगे। मुख्यमंत्री अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के बाद अमरकंटक से दोपहर 2.40 बजे हेलीकाप्टर द्वारा वापस जबलपुर के डुमना विमानतल आयेंगे और यहां से दोपहर 2.50 बजे वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।
जबलपुर /मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का अल्प प्रवास पर डुमना आगमन आज