जय किसान फसल ऋण माफी योजना - छूटे किसान 31 जनवरी 2020 तक करें जनपदों में आवेदन - श्रम मंत्री द्वितीय चरण में जिले के 8447 कृषकों के 62 करोड़ 40 लाख रूपये के फसल ऋण माफ, बमोरी में समारोहपूर्वक आयोजित कार्यक्रम में श्रम मंत्री श्री सिसोदिया ने प्रतीक स्‍वरूप कृषकों को वितरित किए प्रमाण-पत्र

  गुना/प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि "जय किसान फसल ऋण माफी योजना" ने देश में कीर्तिमान रचा है। प्रदेश सरकार द्वारा खजाना खाली होने के बावजूद प्रदेश के फसल ऋणी किसानों के 54 हजार करोड रूपये राशि के 2 लाख रूपये तक का फसल ऋण सरकार गठन के 24 घंटे के भीतर माफ कर अपना वचन पूरा किया है। खजाना खाली होने के चलते कृषकों के फसल ऋण का भुगतान चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। प्रथम चरण में 50 हजार रूपये तक के कृषकों के फसल ऋण माफ किए गए थे और द्वितीय चरण में एक लाख रूपये तक के फसल ऋणी किसानों की ऋण राशि माफ कर राशि उनके खातों में पहुंचनी प्रारंभ हो गई है। श्रम मंत्री श्री सिसोदिया बमोरी में जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत द्वितीय चरण में किसानों को लाभांवित करने आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।
    इस मौके पर उन्‍होंने बडी संख्‍या में मौजूद कृषक बंधुओं से कहा कि फसल ऋणी ऐसे किसान जो पहले निर्धारित अवधि में गुलाबी फार्म नही भर पाए थे अथवा रह गए थे, वे 31 जनवरी 2020 तक अपने-अपने गुलाबी फार्म अनिवार्यत: भर दें। पात्र कोई भी कृषक जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लाभ से वंचित नही रहे। प्रदेश सरकार अपना वचन पूरा करेगी। प्रत्‍येक फसल ऋणी पात्र कृषक का फसल ऋण माफ किया जाएगा।
    इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार ने बताया कि जिले में ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण में चालू (पीए) खातों के अंतर्गत 50 हजार से एक लाख रूपये तक की राशि के कालातीत (एनपीए) खातों अंतर्गत 1000 से दो लाख रूपये तक की राशि के शेष कुल 8447 पात्र ऋणी कृषकों के 62 करोड 40 लाख रूपये के ऋण प्रकरण स्‍वीकृत किये गए हैं। ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण में बमोरी तहसील के कुल 877 खाताधारक कृषकों के 13 करोड़ 6 लाख राशि रूपये के ऋण माफ किये गए हैं। उन्‍होंने किसान भाईयों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा फसल ऋण माफी की दी गई राशि का सदुपयोग करें।
    समारोहपूर्वक आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री श्री सिसोदिया द्वारा श्रीमति सोहन बाई को 96971 रूपये, श्री रतनलाल को 94000, श्री पदमाकर राव को 98252, श्री रामचरण धाकड को 97681, श्री कोकू जी पटेरिया को 82688, श्री नंद किशोर शर्मा को 72205, श्री हीरालाल को 88172, श्री गोविंद सिंह को 91686, श्री नंदलाल को 96644, श्री ओमकार लाल को 85866, श्री महिपत राव को 99309, श्री सुखमीत को एक लाख, श्री नंद किशोर को 9600, श्री प्रेमबाबू मीना को 94544, श्री कैलाश सिंह  को 97680, श्री इंदर मीणा को 98307, श्री सुरेश धाकड़ को 89672, श्री नारायण सिंह किरार को 99841, श्री रमाकांत किरार को 97760 तथा श्री बृजमोहन सिंह को 99530 रूपये राशि का योजनांतर्गत फसल ऋण माफी का प्रतीक स्‍वरूप प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
    उल्‍लेखनीय है कि जिले में ऋण माफी योजना के प्रथम चरण में चालू (पीए) खातों अंतर्गत 1000 से 50000 तक की राशि के कालातीत (एनपीए) खातों अंतर्गत 1000 से 200000 तक की राशि के कुल 17698 पात्र ऋणी कृषकों के 95 करोड़ 24 लाख रूपये के ऋण माफ किये गए हैं। जिसमें से बमोरी तहसील के कुल 3460 पात्र ऋणी कृषकों के 21 करोड़ 59 लाख रूपये के ऋण माफ किये जा चुके हैं।    
    ऋण माफी योजनांतर्गत जिले के 76923 ऋणी कृषकों द्वारा पोर्टल पर पंजीयन कराया गया था। पंजीयन से शेष रह गये पात्र कृषकों हेतु शासन द्वारा 15 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 तक विशेष अभियान चलाया जाकर जनपद पंचायत कार्यालयों के माध्‍यम से आवेदन प्राप्‍त किये जा रहे हैं।
    इस अवसर पर श्री विट्ठल दास मीणा, श्री मुरारी लाल धाकड़, श्री बैजनाथ यादव, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति शिवानी गर्ग, उप संचालक कृषि श्री अशोक उपाध्‍याय एवं कृषि विभाग का अमला सहित बड़ी संख्‍या में महिला-पुरूष किसान भाई मौजूद रहे।


Popular posts
दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री, मंत्रियों में विभागों के बंटवारे पर कहा- अभी एक-दो दिन और वर्क आउट करूंगा
Image
मध्य प्रदेश:सरपंच पति की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा, मंत्री गोपाल भार्गव ने सड़क पर बैठ की परिजनों से बात। 
Image
5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन: चांदी की 22.6 किलो की ईंट, जिससे मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी
Image
ग्वालियर/ कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने मुख्यमंत्री की टेंशन बढ़ाई, ग्वालियर-मुरैना के दौरे पर पहुंचे, मरीजों से मिले, उत्साह बढ़ाया।
Image
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के PA कोरोना पॉजिटिव,शिवराज कैबिनेट विस्‍तार समारोह में थे मौजूद,मंडराने लगा सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर वायरस के संक्रमण का खतरा
Image