जिले के 511 गाँवों को समूह जल प्रदाय योजना से मिलेगा पानी-प्रभारी मंत्री प्रभारी मंत्री श्री शर्मा की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक हुई आयोजित


     मंत्री मध्यप्रदेश शासन विधि एवं विधायी, जनसम्पर्क, विमानन, आध्यात्म, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन, पुलिस अधीक्षक श्री भगवतसिंह बिरदे, जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप यादव, डीएफओ श्री लालजी मिश्रा, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
   बैठक में प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत 511 गाँवों को नर्मदा का पानी सप्लाई करने के लिये सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। मंत्री श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि इन 511 गाँवों को जल प्रदाय करने के लिये सर्वेक्षण एवं डीपीआर तैयार करने का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाये। मध्यप्रदेश शासन द्वारा शीघ्र ही राईट टू वाटर एक्ट लाया जायेगा। हरदा जिला सभी गाँवों तक पानी सप्लाई करने के मामले में अग्रणी होगा। प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने विद्युत विभाग द्वारा संचालित इंदिरा गृह ज्योति योजना की समीक्षा की। कार्यपालन यंत्री श्री वतन खाड़े द्वारा जानकारी दी गई कि दिसम्बर माह में जिले के 85 हजार घरेलु उपभोक्ताओं में से 78 हजार 466 यानी 92 प्रतिशत उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिला है। प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने इस उपलब्धि पर प्रशंसा करते हुए कहा कि इंदिरा गृह ज्योति योजना आम लोगों को कम दरों पर बिजली उपलब्ध कराने के लिये प्रारम्भ की गई है। जिले में अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो इसके लिये निरन्तर प्रयास करते रहें।
   स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में डॉक्टर्स के खाली पदों की जानकारी उपलब्ध करावे। शीघ्र ही शासन स्तर से डॉक्टरों की भर्ती की जानी है। जिले में खाली पदों को भी भरवाया जायेगा। उन्होने कहा कि शासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिये संजीवनी क्लीनिक खोले जा रहे है। जिले में संजीवनी क्लीनिक खोलने के लिये प्रस्ताव बनाकर भेजें, शासन स्तर से प्रस्ताव स्वीकृत कराये जायेंगे। उन्होने पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत टिकाकरण की जानकारी भी ली। प्रभारी मंत्री ने जिले में मगरधा, नीमसराय एवं छिदगांवमेल में बनाई जा रही गौशाला के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गौशाला निर्माण एवं पशुओं के लिये चारा, पानी आदि की व्यवस्था के लिये समाज सेवीयों एवं दानदाताओं से सहयोग प्राप्त करें।
   प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि जिले के कुछ क्षेत्रों से खेती के लिये लगातार दस घण्टे बिजली सप्लाई की मांग प्राप्त हो रही है। उन्होने कार्यपालन यंत्री एमपीईबी को निर्देशित किया कि वे जिस क्षेत्र में बिजली सप्लाई के लिये जैसी मांग हो उसके अनुरूप प्रस्ताव बनाकर वितरण कम्पनी को भेजे। एमडी वितरण कम्पनी से बात कर प्रस्ताव स्वीकृत कराये जायेंगे। किसानों को उनकी सुविधा के अनुसार बिजली उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होने जिले के किसानों को तवा डेम से पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिये चीफ इंजीनियर से दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें निर्देशित किया। उन्होने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को नहरों की लाईनिंग के कार्य में गुणवत्ता पर ध्यान रखने के निर्देश दिये।