खण्डवा/जिला अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरण आने से मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल के प्रयासों से सीएसआर मद से उपलब्ध हो रही है राशि
 

  कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल के लिए इमेज परिणामजिला चिकित्सालय खंडवा में सीएसआर मद से विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल के प्रयासों से सीएसआर फण्ड से इन उपकरणों को क्रय करने के लिए राशि उपलब्ध हुई, जिससे अब जिले के मरीजों को काफी सुविधा उपलब्ध होने लगेगी। क्योंकि इन उपकरणों के अभाव में मरीजों को परेशानी होती थी। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल की एसएनसीयू यूनिट में फोटोथेरेपी वार्मर मशीन उपलब्ध हो गई है, जिससे कि यहां भर्ती बच्चों को जीवन दान मिलेगा। इसके अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेशन नामक उपकरण भी उपलब्ध हो गया है, जो कि मरीजों को ऑक्सीजन देने हेतु उपयोग में आता है जिससे मरीज की जान बचायी जा सकती है। डॉ. जुगतावत ने बताया कि आगामी दिनों में जिला अस्पताल में मरीजों के लिए रोटी मेकर मशीन भी प्राप्त होने वाली है, जिससे मरीजों को बेहतर भोजन उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि नेत्र रोगियों की आंखों की जांच करने के लिए याग्लेजर भी आने वाली है, जिससे उनके नेत्र के ऑपरेशन में आसानी होगी। इसी प्रकार ऑपरेशन थ्रेटर के फैक्चर टेबल एवं कान के ऑपरेशन हेतु माइक्रोस्कोप  मशीन  अस्पताल को मिलने वाली है। इन अत्याधुनिक मशीनों के साथ जिला अस्पताल खण्डवा सर्व सुविधा युक्त बनेगा एवं मरीजों  के ऑपरेशन खण्डवा में ही हो सकेंगे।