खेलों से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है – कमिश्नर डॉ. भार्गव पशुपालन महाविद्यालय द्वारा आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिता


    पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने किया। इस अवसर पर कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि खेल जीवन के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। इनसे हमें प्रतिस्पर्धा, अनुशासन तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। खेलों को अपने जीवन का अंग बनायें। अच्छा खिलाड़ी अपनी खेल कला हमेशा अन्य खिलाड़ियों में बांटता है। खेल के मैदान चरित्र निर्माण की प्रयोगशालाएं होती हैं। खेल के मैदान पूजा स्थल से कम नहीं होते और यहां सीखा गया अनुशासन हमारे चरित्र और व्यक्तित्व का निर्माण करता है। खेल के मैदान में आत्म विश्वास के साथ उतरें। खेल के दौरान अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखकर भरपूर शक्ति के साथ जीत के लिए संघर्ष करें। यह जीवन भी एक खेल की ही तरह है। खिलाड़ियों को जीवन संग्राम में आने वाली चुनौतियों एवं विपरीत परिस्थितियों में चट्टान की तरह मजबूत इरादों से जूझकर कामयाबी प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए। कामयाबी संयोग से नहीं बल्कि कड़ी मेहनत, लगन और कर्मठता से ही मिलती है।
    कमिश्नर डॉ. भार्गव ने खिलाड़ियों से स्वच्छ भारत मिशन में अपना योगदान देने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ सामूहिक स्वच्छता के लिए भी प्रेरित करें। स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज की परिकल्पना साकार होती है। स्वच्छता को अपने संस्कारों में शामिल करें। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने महाविद्यालय में बनायी गई रंगोली को भी देखा। इस अवसर पर पशुपालन महाविद्यालय के डीन, कृषि महाविद्यालय के डीन सहित प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।