मप्र / बीडीए ने स्मार्ट सिटी से मांगा 2000 वर्गमीटर का प्लॉट या 12 करोड़ रु

  • टीटी नगर रीडेंसीफिकेशन की कंसल्टेंसी पर खर्च हुई थी यह राशि

  • बीडीए संचालक मंडल की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया

    भोपाल विकास प्राधिकरण - फाइल फोटो के लिए इमेज परिणामभोपाल . भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने स्मार्ट सिटी कंपनी से टीटी नगर रीडेंसीफिकेशन योजना पर खर्च किए 12 करोड़ रुपए या 2000 वर्ग मीटर का प्लॉट मांगा है। शुक्रवार को बीडीए संचालक मंडल की बैठक में इस संबंध में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि नॉर्थ और साउथ टीटी नगर रीडेंसीफिकेशन स्कीम की कंसलटेंसी सहित अन्य कार्यों पर बीडीए ने 12 करोड़ खर्च किए थे। इस योजना पर अमल होता उसके पहले ही जमीन स्मार्ट सिटी कंपनी को सौंप दी गई। इस जमीन के आवंटन के समय ही बीडीए ने इस राशि की मांग की थी और स्मार्ट सिटी कंपनी ने इस पर सैद्धांतिक सहमति भी जताई थी। पिछले दिनों एक बैठक में बीडीए के अधिकारियों ने भी यह मुद्दा उठाया था। 


    हबीबगंज जैन मंदिर को आवंटित जमीन के बदले मिलेगी दूसरी जमीन
    संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में हबीबगंज स्थित जैन मंदिर को आवंटित हो चुकी 1.73 एकड़ जमीन के बदले में बीडीए को दूसरी जमीन मिलेगी। बीडीए ने दुर्गा नगर, सिद्धेश्वरी नगर और पीसी नगर डेवलप किए थे। इसके एवज में राज्य शासन ने बीडीए को यह जमीन आवंटित की थी। बाद में पता चला कि यह जमीन मंदिर को आवंटित की जा चुकी है। अब शासन बीडीए को शांति नगर की इस जमीन के स्थान पर दूसरी जमीन मिलेगी। बीडीए की एयरोसिटी स्कीम में 1.68 हैक्टेयर जमीन पर  सीबीएसई का रीजनल अॉफिस खुलेगा। इसके लिए सीबीएसई, बीडीए को 21 करोड़ रुपए देगा।