मप्र / बीडीए ने स्मार्ट सिटी से मांगा 2000 वर्गमीटर का प्लॉट या 12 करोड़ रु

  • टीटी नगर रीडेंसीफिकेशन की कंसल्टेंसी पर खर्च हुई थी यह राशि

  • बीडीए संचालक मंडल की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया

    भोपाल विकास प्राधिकरण - फाइल फोटो के लिए इमेज परिणामभोपाल . भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने स्मार्ट सिटी कंपनी से टीटी नगर रीडेंसीफिकेशन योजना पर खर्च किए 12 करोड़ रुपए या 2000 वर्ग मीटर का प्लॉट मांगा है। शुक्रवार को बीडीए संचालक मंडल की बैठक में इस संबंध में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि नॉर्थ और साउथ टीटी नगर रीडेंसीफिकेशन स्कीम की कंसलटेंसी सहित अन्य कार्यों पर बीडीए ने 12 करोड़ खर्च किए थे। इस योजना पर अमल होता उसके पहले ही जमीन स्मार्ट सिटी कंपनी को सौंप दी गई। इस जमीन के आवंटन के समय ही बीडीए ने इस राशि की मांग की थी और स्मार्ट सिटी कंपनी ने इस पर सैद्धांतिक सहमति भी जताई थी। पिछले दिनों एक बैठक में बीडीए के अधिकारियों ने भी यह मुद्दा उठाया था। 


    हबीबगंज जैन मंदिर को आवंटित जमीन के बदले मिलेगी दूसरी जमीन
    संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में हबीबगंज स्थित जैन मंदिर को आवंटित हो चुकी 1.73 एकड़ जमीन के बदले में बीडीए को दूसरी जमीन मिलेगी। बीडीए ने दुर्गा नगर, सिद्धेश्वरी नगर और पीसी नगर डेवलप किए थे। इसके एवज में राज्य शासन ने बीडीए को यह जमीन आवंटित की थी। बाद में पता चला कि यह जमीन मंदिर को आवंटित की जा चुकी है। अब शासन बीडीए को शांति नगर की इस जमीन के स्थान पर दूसरी जमीन मिलेगी। बीडीए की एयरोसिटी स्कीम में 1.68 हैक्टेयर जमीन पर  सीबीएसई का रीजनल अॉफिस खुलेगा। इसके लिए सीबीएसई, बीडीए को 21 करोड़ रुपए देगा।




Popular posts
बड़वानी/1983 से अंचल के बहु कुष्ठ विकृति वाले मरीजों का आश्रय है आशाग्राम
Image
बुरहानपुर/प्रभारी मंत्री श्री सिलावट आज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए
Image
उज्जैन/जल जीवन मिशन जल संरक्षण हेतु जल क्रान्ति अभियान
Image
छिन्दवाड़ा /मुख्यमंत्री श्री नाथ भरतादेव चंदनगांव में प्रदेश के पहले केन्द्रीकृत रसोईघर ''''अक्षय पात्र मेघा किचन'''' का मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे भूमिपूजन, आगामी शिक्षण सत्र से जिले की शासकीय शालाओं के 15 हजार से अधिक, विद्यार्थियों को मिलेगा उत्तम गुणवत्ता का स्वादिष्ट मध्यान्ह भोजन
Image
"मध्यप्रदेश हाइब्रिड नवकरणीय ऊर्जा एवं एनर्जी स्टोरेज नीति" लागू करने का निर्णय इन्दिरा गाँधी समाजसेवा पुरस्कार की राशि एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का अनुसमर्थन, मंत्रि-परिषद के निर्णय
Image