- मंत्री जीतू पटवारी सेवादल के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, उन्होंने आने वाले साल में बेटियों की शिक्षा फ्री करने की बात भी कही
- पीसीसी चीफ को लेकर कहा- कमलनाथ के नेतृत्व में ही अगले निकाय चुनाव होंगे, मेरे प्रभारी बनने को इससे ना जोड़ें
इंदौर. उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि बेटियों को अच्छी शिक्षा मुहैया करवाने के लिए आज उनके लिए अलग से कॉलेज खोलने की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखकर सरकार इंदौर में बेटियों के लिए जल्द चार नए कॉलेज खोलने जा रही है। पटवारी सोमवार को सेवादल के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि यदि हमें उनका (बेटियों) ग्रॉस रेसो बढ़ाना है ताे ऐसा करना होगा। सरकार आने वाले साल में बेटियों की शिक्षा फ्री करने की तैयारी भी कर रही है।
सेवादल कांग्रेसियों को ताकत देता है
मंत्री पटवारी ने कहा कि कांग्रेस को सेवादल और उसके सैनिक हमेशा शक्ति और संबल देते हैं। विपक्ष की भूमिका या फिर हमारी हार के समय, सेवादल हमें ताकत देता है। मैं मानता हूं, जब कोई कार्यकर्ता टिकट लेने जाता है, किसी पद पर आसीन होता है, या फिर चुनाव लड़ने जाता है तो पहले उसकी ट्रेनिंग सेवादल के सिद्धांतों के आधार पर होनी चाहिए। उनके शिविर में ट्रेनिंग होने से देश की फिजा बदलेगी। कार्यकर्ताओं को आदर्श ट्रेनिंग का पाठ पढ़ने को मिलेगा।कमलनाथ के नेतृत्व में होंगे निकाय चुनाव
पटवारी ने कहा कि मुझे दिल्ली चुनाव में भी जिम्मेदारी दी गई है, मुझे जिला प्रभारी बनाया गया है। इसे पीसीसी चीफ से नहीं जोड़ा जाए। आम चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में ही होंगे। हम इस चुनाव में भी झंडा फहराएंगे। आज हमारे पास एक ऐसा नेतृत्व है, जिसके पास एक विजन है। वे दृढ़ इच्छाशक्ति के धनी हैं। इसका ताजा उदाहरण भूमाफियों पर कार्रवाई है। उन्होंने कार्रवाई शुरू की तो फिर एक कदम इसे लेकर पीछे नहीं हटाया है। इसका उद्देश्य आमआदमी को सहूलियत और सुविधाएं देना है। उनके आने से विश्वभर के उद्योगपति आज मप्र में निवेश को लेकर भरोसा करने लगे हैं। कमलनाथ ने कृषि और आदिवासियों को लेकर सालभर में जो निर्णय लिए हैं, वो अभूतपूर्व है।
मप्र / उच्च शिक्षा मंत्री पटवारी की घोषणा- इंदौर में बेटियों के लिए जल्द खुलेंगे चार नए महाविद्यालय