मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना का कैलेण्डर जारी
 

   
  calendar kanya and nikah yojana के लिए इमेज परिणाम राज्य शासन ने वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और निकाह योजना के लिए कैलेण्डर जारी कर दिया है। इसके तहत मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आयोजन 30 जनवरी बसंत पंचमी, एक फरवरी नर्मदा सप्तमी, 26 अप्रैल अक्षय तृतीया और 7 मई वैशाखी पूर्णिमा को किया जाएगा। एक जून गंगा दशहरा, 29 जून भड़ली नवमी, 25 नवम्बर तुलसी विवाह-देव उठनी एकादशी, 11 दिसम्बर उत्पन्न एकादशी और 19 दिसम्बर विवाह पंचमी पर भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के कार्यक्रम किए जाएंगे।
    इसी तरह मुख्यमंत्री निकाह योजना में 5 जनवरी, 9 फरवरी, 11 अप्रैल, 30 मई, 29 जून, 14 जुलाई, 12 अक्टूबर, 9 नवम्बर और 21 दिसम्बर को कार्यक्रम आयोजित होंगे