मुरैना जिले में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली

कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया के लिए इमेज परिणामकलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया के लिए इमेज परिणाममुरैना जिले में गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाई गई। आज यहां मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर भव्य एवं आकर्षक परेड के साथ आयोजित किया गया। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया और भव्य परेड की सलामी ली। आपने प्रदेश के मुख्यमंत्री का गणतंत्र दिवस संदेश पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर एस.ए.एफ., जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर बालक, एनसीसी जूनियर बालक, एनसीसी नेवल बालक, एनसीसी नेवलिंग बालिका, अभ्युदय आश्रम, स्काउट्स एवं गाईड्स दल, एसपीसी (स्टूडेन्ट पुलिस केडिट), शौर्या दल और बैण्ड दल की टुकडियों ने परेड में भाग लिया। मौके पर मुरैना विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना, महापौर श्री अशोक अर्गल, चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी, चंबल रेंज पुलिस महानिरीक्षक श्री अशोक गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, कॉग्रेस जिला अध्यक्ष श्री राकेश मावई, पंचायत उपाध्यक्ष श्री मानवेन्द्र गांधी, डीएफओ श्री पी.डी. ग्रेवियल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर, जिला पंचायत सदस्य सहित पंचायत पदाधिकारी, पार्षद, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, शहीद सैनिकों के परिजन, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।   
    कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जैसे ही ध्वजारोहण किया तुरंत ही पुलिस बैंड ने राष्ट्रीय धुन बजाई। समारोह के प्रारंभ में पुलिस द्वारा हर्ष फायर किये गए तथा पुलिस बैंड ने राष्ट्रीय धुन बजाई। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर शांति के प्रतीक गुब्बारे छोडे। समारोह के प्रारंभ में मध्यप्रदेश गान किया गया। आपने एक खुली जीप में परेड टुकडियों का निरीक्षण किया व समारोह के लिए उपस्थित बालक बालिकाओं की हौसला अफजाई की एवं हर्ष फायर, गुब्बारे आसमान में छोड़े। परेड का संचालन परेड कमान्डर श्री ओपी मिश्रा, परेड की द्वितीय कमाण्डर श्री मलखान सिंह, एस.ए.एफ. टुकड़ी के कमान्डर श्री गोपाल सिंह पिप्पल, जिला पुलिस बल के टुकड़ी के श्री राममंत्र गुप्ता, होमगार्ड सैनिक टुकड़ी के श्री सौरव त्रिपाठी, एनसीसी सीनियर बालक श्री सचिन शर्मा, एनसीसी जूनियर बालक श्री अंकित डण्डोतिया,  एनसीसी नेवल बालक श्री सौरव राठौर, एनसीसी नेवलिंग बालिका की कु. सलौनी सिकरवार, अभ्युदय आश्रम की कमान्डर कु. प्रज्ञा छारी, स्काउट्स दल बालक के श्री रमन यादव, गाईड्स दल बालिका की कु. डोलीकान्त रजक, एसपीसी (स्टूडेन्ट पुलिस केडिट) की कु. शीतल डण्डोतिया, शौर्या दल की कु. रितु शर्मा, और बैण्ड दल की परेड टुकड़ी का नेतृत्व सेन्ट मेरी विद्यालय की छात्राओं द्वारा किया गया।
    कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास व पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इसके उपरान्त शहीद परिजनों का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया। इसके पश्चात् कार्यक्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि, स्वास्थ्य, जिला पंचायत, नगर पालिका निगम, शिक्षा, वन, आदिम जाति कल्याण विभाग, उद्यानिकी, सामाजिक न्याय, बैटनरी और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं पर रंगारंग झांकियां निकाली गई। समारोह में शासकीय अर्द्धशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के बालक बालिकाओं द्वारा शारीरिक व्यायाम, स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक धरोहर भाषा शैली पर लोकगीत, लोकनृत्य एवं मनोरंजन के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।     
    सांस्कृतिक कार्यक्रम में इम्मानुएल पब्लिक स्कूल मुरैना द्वारा केरल राज्य नृत्य, शासकीय उत्कृष्ट उमावि. मुरैना ने राजस्थानी नृत्य, नील वर्ल्ड स्कूल मुरैना ने मिश्रित गान पर नृत्य, शा.मलबा कन्या क्रमांक-1 मुरैना ने महाराष्ट्रीयन नृत्य, अभ्युदय आश्रम एवं टीआर गांधी विद्यालय मुरैना ने छत्तीसगढ का नृत्य, मॉडल उच्चतर मा.वि. मुरैना ने असमिया नृत्य, बिहारी कॉन्वेन्ट स्कूल मुरैना ने गुजराती नृत्य और जेपी किड्स स्कूल ने मिश्रित राज्यों की शैली में नृत्य कर छात्र छात्राओं ने अपनी बेहतर प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने सराहा।      
    विभिन्न पुरूस्कारों में जिला पुलिस बल प्लाटून को प्रथम, एनसीसी नेवल समूह बालिका के प्लाटून को द्वितीय और अभ्युदय आश्रम की परेड टुकड़ी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। तीनों परेड़ कमान्डरों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किये।
    झांकियों की श्रृंखला में जिला महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी प्रथम स्थान पर, आदिम जाति कल्याण विभाग की झांकी द्वितीय स्थान एवं जिला निर्वाचन कार्यालय की झांकी तृतीय स्थान पर रही।
     बेहत्तर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में प्रथम पुरस्कार मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरैना, द्वितीय पुरस्कार शासकीय एमएलबी क्रमांक-1 मुरैना और तृतीय पुरस्कार बिहारी कॉन्बेंट स्कूल की छात्राओं ने प्राप्त किया।
    कार्यक्रम के उपरान्त मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्रीमती दास ने राष्ट्रपति पदक से सम्मानित कु. अद्रिका गोयल को सम्मानित किया। इस अवसर पर अन्य विभागों के कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं शहीदों की पत्नियों का हुआ सम्मान
    मुख्य समारोह के दौरान अतिथि कलेक्टर श्रीमती प्रियंक दास ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, शहीदों की विधवाओं को शाल श्रीफल और पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।