नर्मदा जयंति पर आयोजित होगा दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

खरगौन



     स्वामी विवेकानंद सभागृह में सोमवार को कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री डाड ने उपस्थित समस्त जिलाधिकारियों से कहा कि आगामी 1 फरवरी को नर्मदा जयंति है। इस दिन मंडलेश्वर में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश की संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर श्री डाड ने कहा 1 फरवरी को नर्मदा महोत्सव के पहले दिन प्रख्यात गायक कैलाश खैर द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं दूसरे दिन 2 फरवरी को स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहन प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है, वह समयावधि में पूर्ण कर लें। कलेक्टर श्री डाड ने बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी एवं खेल अधिकारी को निर्देश दिए आगामी दिनों में बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित होना है। इस दौरान परीक्षा की समाप्ति तक कोई भी खेल की प्रतियोगिताएं आयोजित न करें। जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने कहा कि कक्षा 5वीं व 8वीं की परीक्षा इस वर्ष बोर्ड पैटर्न पर आयोजित होना है, इसके लिए इन कक्षाओं की अतिरिक्त क्लासेस भी लगाई जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा सहित समस्त अनुभागों के एसडीएम व जिलाधिकारी उपस्थित रहे।


अधिकारी समय निकालकर बच्चों को पढ़ाएं

      बैठक में कलेक्टर श्री डाड ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आगामी दिनों में बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित होना है। इसके लिए कोई भी अधिकारी थोड़ा सा समय निकालकर अपनी नजदीकी स्कूल में जाकर बच्चों को पढ़ा सकते है। सभी अधिकारी यदि बच्चों की पढ़ाई में कुछ समय निकालकर कोई महत्वपूर्ण जानकारियां दे सकते है, तो यह बहुत अच्छी बात है। अभी परीक्षा को समय है और यह अवसर है बच्चों के डर को खत्म करने का। इसलिए सभी अधिकारी समय निकाले और बच्चों को पढ़ाकर मार्गदर्शन प्रदान करें। बैठक में महाविद्यालय प्राचार्य आरएस देवड़ा ने बताया कि 5 व 6 फरवरी को महाविद्यालय में कॅरियर अवसर मेला आयोजित होगा। इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी के लिए स्टॉल भी लगाएंगे। साथ ही मेले में लगभग 20 कंपनिया शामिल होगी।