ऊर्जा मंत्री द्वारा श्री कृष्ण गौशाला कुण्डीबे का लोकार्पण मात्र तीन माह में बनकर हुआ तैयार

    ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने ग्राम कुण्डीबे 27 लाख 72 हजार रूपयें की लागत से सुविधायुक्त गौशाला भवन का विधि विधान से पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया यह गौशाला मात्र तीन माह में बनकर तैयार हो गई है।
    इस अवसर पर क्षेत्रिय विधायक श्री बापूसिंह तंवर, पूर्व सांसद श्री नारायण सिंह आमलाबे, पूर्व विधायक श्री हेमराज कल्पोनी सहित जनप्रतिनिधिगण कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा सहित अधिकारी गण और ग्रामीण जन उपस्थित थे।
    कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि  सरकार प्रदेश के विकास के लिये कटिबद्ध है। सरकार जो कहती है वह करती है। सरकार ने प्रदेश में गौमाता के संरक्षण हेतु जो वादा किया था। उसे एक वर्ष में ही पूरा किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में जिले में मात्र तीन माह की अवधि में गौशाला बनकर तैयार कर दी गई है। इस प्रकार किसान ऋण माफी योजना के तहत भी कार्य जारी है। प्रथम चरण में  21 लाख किसानों के ऋण माफ किये जा चुके है। शेष किसानों के ऋण माफ का दूसरा चरण हाल ही में प्रारम्भ हो चुका है। इसी प्रकार प्रदेश में मिलावटखोरी के खिलाफ भी कार्य किया जा रहा है।
    ऊर्जा मंत्री ने आगे कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में गौसंरक्षण के लिये गौशाला खोली जाए इसके लिये जन सहयोग की आवश्यकता है। साथ ही उन्होने गौशालाओं के विस्तार के लिये भी सभी ग्रामीण-जनो को आगे का आव्हान किया। ऊर्जा मंत्री द्वारा इस मौके पर सरकार की विभिन्न योजनाओं से भी ग्रामीण को अवगत कराया गया।
    कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक श्री बापूसिंह तंवर ने सम्बोधित करते हुए क्षेत्र की समस्याओं से ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया। साथ ही ग्राम की समस्याओं को शीघ्र ही हल करने हेतु ग्रामीणों को आश्वासन दिया। उन्होने ग्रामीणों की मांग पर कुण्डालिया से करेड़ी तक रोड़ निर्माण की मांग पर शीघ्र ही कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया। उन्होने ग्रामीणों से रोड के लिये अतिक्रमण को स्वत: को हटाने की अपील की पूर्व में अतिथियों को साफा बांध कर स्वागत किया गया।