पन्ना / नायब तहसीलदार 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, रेत भरे ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में मांगे थे 35 हजार रुपए

  • किसान का रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा गया था, रिश्वत मांगने पर किसान ने सागर लोकायुक्त से की थी शिकायत

    पन्ना / नायब तहसीलदार 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, रेत भरे ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में मांगे थे 35 हजार रुपए के लिए इमेज परिणामपन्ना. लोकायुक्त सागर की टीम ने पन्ना जिले की गुन्नौर के नायब तहसीलदार रविशंकर शुक्ला को उसके निवास पर 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। नायब तहसीलदार ने किसान के रेत से भरे ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में 35 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, जिस पर किसान शनिवार को उन्हें 25 हजार रुपए देने गया था। 



    लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े के मुताबिक, किसान बृज बिहारी प्रजापति के पकड़े गए रेत से भरे ट्रैक्टर को छोड़ने की एवज में नायब तहसीलदार के द्वारा 35 हजार रुपए की मांग की गई थी, साथ ही किसान पर पूरे रुपए देने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था, जिससे परेशान होकर किसान ने दो दिन पहले सागर लोकायुक्त में शिकायत की थी। 


    सागर लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाकर शनिवार को सुबह नायब तहसीलदार के गुन्नौर स्थित निवास पर दबिश दी। उस वक्त नायब तहसीलदार 25 हजार की रिश्वत ले रहा था, तभी उसे पकड़ लिया गया। पूरे मामले के नायाब तहसीलदार के चपरासी का नाम भी सामने आ रहा है, जिसने किसान पर रिश्वत देने के लिए दबाव बनाया था।