प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा में शामिल होंगे रायसेन के दो छात्र

नरॠ ठ दॠ र मॠ दॠ  ठ ॠ  लिठ  ठ मॠ ठ  परिणामप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के स्कूली छात्र छात्राओं बोर्ड परीक्षा से पहले तनाव दूर करने में उद्देश्य से देश भर के चुनिंदा छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया है। यह आयोजन दिल्ली में 20 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा करने के लिए रायसेन के दो होनहार छात्रों का चयन हुआ है। इनका चयन ऑनलाइन प्रतियोगिता से हुआ है। दोनो छात्र केंद्रीय विद्यालय रायसेन के स्टूडेंट्स जिनमे कक्षा 12वी की अमिता बघेल तथा मोहम्मद माज़ खान हैं। जो प्रधानमंत्री से मिलने को लेकर काफी उत्साहित है। इन मेधावियों के साथ प्रदेश के अन्य विद्यार्थी भी कार्यक्रम के लिए चुने गए हैं। चयनित बच्चों को 18 जनवरी को दिल्ली पहुंचना है। इसके बाद 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में यह आयोजन सुबह 11 से दोपहर एक बजे के बीच होगा। इसमें प्रधानमंत्री विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इसमें चयनित होने के लिए हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता में बच्चों को विभिन्न विषयों पर निबंध लिखने थे। 
    केंद्रीय विद्यालय रायसेन में दिसम्बर माह में कक्षा नवमी से लेकर बारहवी तक के अधिकांश विद्यार्थियों ने परीक्षा पे चर्चा में ऑनलाइन परीक्षा में भाग लिया था। रायसेन जिला मुख्यालय पर स्तिथ केंद्रीय विद्यालय के स्टूडेंट्स जिनमे कक्षा 12वी की अमिता बघेल तथा मोहम्मद माज़ खान हैं। दोनो छात्रों ने बताया कि सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा सम्बन्धी विभिन्न प्रकार के पहलूओं पर ऑनलाइन प्रश्न अंकित किये एवं परीक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में अमिता बघेल और मोहम्मद माज़ खान ने अपना प्रश्न उठाया जिसमें उनका चयन पूरे रायसेन जिले से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से प्रश्न पूछने हेतु हुआ है। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रेम नारायण ने इस गौरवमयी उपलब्धी के लिए पुरे विद्यालय परिवार एवं अभिभावक को सार्थक प्रयास के लिए सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जीका प्रोगाम स्कूली बच्चों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। जिससे परीक्षा को लेकर उनको आनी वाली कठिनाई पर विस्तार से चर्चा कर उसका हल भी वह अपने अनुभव के आधार पर बच्चों को बताते है। वही दोनो छात्र-छात्रा के साथ उनके परिजन भी इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर काफी उत्साहित है।