राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आज राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा में जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य स्तरीय प्रवक्ता एवं महाविद्यालय की छात्रा कुमारी कीर्ति अमृते मुख्य अतिथि और पातालकोट को शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि दिलाने वाली कुमारी रेवती प्राणी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थी। इस अवसर पर किरदार संस्था द्वारा बालिका सशक्तिकरण पर प्रभावी नाट्य प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कल्पना तिवारी रिछारिया ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय बालिका दिवस की भूमिका और बालिकाओं के समग्र विकास पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास डॉ.मोनिका बिसेन ने बालिकाओं को कैरियर के विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। सहायक संचालक जनसंपर्क सुश्री नीलू सोनी ने महिला सशक्तिकरण के संबंध में चर्चा करते हुए बालिकाओं को स्वयं पर विश्वास करने और सशक्त बनने की प्रेरणा दी। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सुश्री दीप्ति यादव ने बालिकाओं के कैरियर चयन में अपने अनुभवों को साझा किया और उन्हें मानसिक रूप से सशक्त होने के लिए प्रोत्साहित किया। सुश्री मंजरी चांदे ने बालिकाओं को स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक किया। बाल संरक्षण अधिकारी श्री चंद्रशेखर नागेश ने बालिकाओं के लैंगिक अपराधों से सुरक्षा व संरक्षण की जानकारी प्रदान की और डॉ.जुनेजा ने किशोरियों में पोषण के विभिन्न आयामों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में बालिका सुरक्षा एवं सोशल मीडिया विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में किरदार संस्था के कलाकारों सर्वश्री ऋषभ स्थापक, डॉ.पवन नेमा, विशाल जौहरी, पिंकेश पाटिल, निशू भोंडेकर, पल्लवी साहू, सोनम डेहरिया, प्रदीप बंडवार ने अपनी नाट्य प्रस्तुति में बालिकाओं के संघर्षों के उपरांत सफलता प्राप्त करने का चित्रण कर महाविद्यालय की छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कामना वर्मा, सभी प्राध्यापक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री अशोक तिवारी, विशेष किशोर पुलिस इकाई, शौर्य दल सदस्य, विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वाणी शुक्ला द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छिंदवाड़ा में जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न