कलेक्टर श्री धनंजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में समयसीमा की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हैल्पलाईन, समय सीमा के प्रकरण, जन सुनवाई एवं आपकी सरकार आपके द्वार आदि प्रकरणो की सूक्ष्म समीक्षा की। उन्होंने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने समयसीमा के पत्रको के निराकरण में की गई कार्यवाही को पोर्टल पर व्यवस्थित रूप से अद्यतन करने के निर्देश दिये। उन्होंने सांसद निधि, विधायक निधि से स्वीकृत निर्माण कार्यो को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सांसद, विधायक निधि के स्वीकृत प्रकरणो के प्राक्कलन की जानकारी समय पर न भेजने पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की। समय पर जानकारी नही प्रस्तुत करने पर संबंधितो को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सांसद/विधायक निधि से स्वीकृत प्रकरणो की जानकारी शीघ्र भेजने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने जन समस्याओं के निराकरण हेतु समस्त अनुभागो में जनसुनवाई एवं रात्रि चौपालो का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये। उन्होंनें सभी एसडीएम एवं तहसीलदारो को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, छात्रावासो का निरन्तर निरीक्षण करे एवं कमियां पाए जाने पर प्राथमिकता से उनका निराकरण करे। कलेक्टर ने उप पंजीयक सहकारिता को निर्देशित किया कि गृह निर्माण समितियों के प्लॉट आवंटन संबंधी एवं अन्य शिकायतों के आवेदन आमंत्रित करें, जिससे आवेदनो की जॉच कर उनका निराकरण किया जा सके। कलेक्टर ने आगामी रवी उपार्जन की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि उपार्जन से संबंधित समस्त पूर्व तैयारियाँ सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण पर सख्ती से कार्यवाही निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने अनुभागो में रेंडमली स्टॉम्प पंजीयन के प्रकरणो का निरीक्षण करें। |
समस्त अनुभागो में जनसुनवाई एवं रात्रि चौपालो का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें – कलेक्टर समयसीमा की बैठक संपन्न