सी.एफ.टी. की कार्यशाला सम्पन्न
 




    कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंग नागेश की उपस्थिति में गत दिवस जिला पंचायत में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत मनरेगा का कार्य एन.आर.एल.एम के परिवारों में सी.एफ.टी के माध्यम से कराने के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न हुई।
      जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार ने बताया कि मनरेगा का कार्य एन.आर.एल.एम के परिवारों में सी.एफ.टी के माध्यम से कराने के लिये जिले में तीन सी.एस.ओ (वॉटर, सृजन, कार्ड़) संस्था का चयन भोपाल से किया गया है। ये संस्था जिले के पॉच विकासखण्ड़ों पाण्ढुर्णा, सौंसर, छिन्दवाड़ा, तामिया और हर्रई में एन.आर.एल.एम के परिवारों में मनरेगा का कार्य तीन वर्षो तक करेगी। कार्यशाला में विभागीय अधिकारी और सृजन की टीम उपस्थित थी।