वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम / मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निवेशकों के साथ कई दौर की बातचीत की, निवेशकों का वादा- जल्द ही इकोनॉमिक फोर्स बनेगा मप्र

  • सीएम ने उद्योगपतियों को मप्र में निवेश के लिए किया आमंत्रित

  • कमलनाथ ने भी भरोसा दिलाया कि मध्यप्रदेश को भंडारण का हब बनाएंगे

    davos kamalnath image के लिए इमेज परिणामdavos kamalnath image के लिए इमेज परिणामdavos kamalnath image के लिए इमेज परिणामभोपाल . दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निवेशकों के साथ कई दौर की बातचीत की। इससे उत्साहित निवेशकों ने कहा कि ‘मप्र जल्द ही इकोनॉमिक फोर्स बनेगा।’ मुख्यमंत्री ने सभी को भरोसा भी दिलाया कि मप्र को भंडारण का हब बनाया जाएगा, क्योंकि यह देश के केंद्र में स्थित है। निकट भविष्य में लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित होगा। इससे जुड़े उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री ने अलग से बात की। दावोस में वार्षिक बैठक का बुधवार को दूसरा दिन था। मुख्यमंत्री ने विश्व के नामी उद्योगपतियों के साथ मप्र में सूचना प्रौद्योगिकी, स्वागत क्षेत्र और पर्यटन के नए क्षेत्रों में निवेश पर बात की।


    इनमें हेवलेट पैकार्ड इंटरप्राइज डिवीजन के अध्यक्ष एवं सीईओ एंटोनियो नेरी, प्रॉक्टर एंड गैंबल के एशिया पेसिफिक व मध्य पूर्व अफ्रीका के अध्यक्ष मगेश्वरन सुरंजन, विप्रो के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर अबीदाली नीमचवाला, इमरटिस् एयरलाइंस चेयरमैन और सीईओ अहमद बिन सईद अली मख्तूम, वीपीएस हेल्थ केयर ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. शमशीर वयलिल, 2000 वॉट स्मार्ट सिटी के संस्थापक एंड्रेस बिलकर्ट शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इनसे वन-टू-वन चर्चा की। विप्रो लि. के सीईओ नीमचवाला ने मुख्यमंत्री से सूचना प्रौद्योगिकी सेवा इकाइयों और पार्क स्थापित करने की नई संभावनाओं पर चर्चा की। इंटर कांटिनेंटल होट्ल्स ग्रुप (आईएचजी) के अध्यक्ष पेट्रिक सिस्सकाऊ और सीईओ केतवार ने प्रदेश में स्वागत उद्योग की संभावनाएं रेखांकित करते हुए निवेश की इच्छा जताई हैै।


    आईटी क्षेत्र में निवेश का अनुकूल वातावरण
    सीएम ने एंटोनियो नेरी से डाटा सेंटर स्थापित करके, हार्डवेयर निर्माण और आईटी पार्क स्थापित करने से जुड़े विषयों पर बात की। मप्र में कंप्यूटर हार्डवेयर निर्माण और आईटी पार्क में होने वाले आईटी ऑपरेशन की अच्छी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आईटी क्षेत्र में निवेश के लिए सर्वाधिक अनुकूल वातावरण है, क्योंकि यहां युवा आईटी प्रोफेशनल बड़ी संख्या में हैं।


    मप्र के लिए अलग सत्र


    मुख्यमंत्रीजी ने मप्र राज्य के लिए बुलाए गए सत्र में दुनियाभर से आए 70 से अधिक उद्योगपतियों को मप्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया। सीएम ने कहा कि एेसी नीतियां बनाई गई हैं, जिससे निवेशक राज्य की तरफ आकर्षित हों और साथ ही मप्र में रोजगार के अवसर पैदा हो सकें।