विद्युत समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए तानसेन नगर जोन का दो भागों में होगा विभाजन - खाद्य मंत्री श्री तोमर तानसेन नगर जोन पर उपभोक्ता सुविधा केन्द्र का लोकार्पण

   प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज बुधवार को मध्य प्रदेश मध्य विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड द्वारा तानसेन नगर जोन में उपभोक्ता सेवा केन्द्र का लोकार्पण करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश का पहला ऐसा जोन है जो उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए दो भागों में बांटा जा रहा है एक तानसेन नगर जोन दूसरा बिरला नगर जोन। जिससे उपभोक्ताओं की शिकायतों का निदान तुरंत हो सके। तानसेन नगर जोन के 19 हजार उपभोक्ताओं को इस उपभोक्ता सेवा केन्द्र का लाभ मिलेगा।    
        प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने तानसेन नगर जोन में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए लगभग 12 लाख की लागत से बनाये गए उपभोक्ता सेवा केन्द्र के लोकार्पण अवसर पर कहा कि मैने देखा है इस जोन पर बिल भरने वालों की लम्बी-लम्बी लाइन लगी रहती थी। सर्दी, गर्मी और बरसात में उपभोक्ताओं को खडा रहना पडता था। उनकी इस समस्या को मैने समझा और अधिकारियों से चर्चा की तथा भवन का निर्माण अतिशीघ्र करवाया गया। उपभोक्ताओं के लिए भवन में कुर्सी, ठंडा पानी और पंखों की व्यवस्था की गई है।
        प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि मध्य प्रदेश के 1 करोड़ 17 लाख बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं में से 95 लाख उपभोक्ताओं को 100 यूनिट 100 रूपये में बिजली दी  जा रहा है। मंत्री श्री तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शीघ्र ही वृहद स्तर पर केम्प का आयोजन करें जिससे ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सके और कहा कि तानसेन नगर रोड़ को थीम रोड़ बनाया जायेगा, इस रोड़ पर लाइट लग चुकी है।
    प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि हजीरे पर लगने वाले ठेलों के लिए इंटक मैदान में सर्व सुविधा युक्त टीनसेड लगाया है जहां वे अपना व्यापार बिना रोक टोक के कर सकेगें। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि शुद्ध के लिए युद्ध जारी है नोनिहालों को शुद्ध दूध मिल सके इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही हर गरीब हितग्राही को राशन मिले इसके लिए सत्यापन कार्य तेजी से किया जा रहा है।
    प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि यह शहर आपका है इसको स्वच्छ व स्वस्थ रखना है। इसके लिए हमे अपनी आदतों में परिवर्तन लाना होगा। हम कचरा खुले में ना डालें कचरा सिर्फ डस्टबिन में ही डालें तथा स्वच्छता में सरकार का सहयोग करें जिससे हमारा शहर स्वच्छता में अव्वल आ सके। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि अब इस क्षेत्र की महिलाओं को केंसर की जांच के लिए जेएएच हॉस्पीटल नहीं जाना पडेगा उनकी सुविधा के लिए सिविल अस्पताल हजीरे पर यह सुविधा चालू होने जा रही है।
    इस अवसर पर मुख्य महा प्रबंधक विद्युत विभाग श्री जीके भरदया, महाप्रबंधक श्री डीबी ठाकरे, उप महाप्रबंधक श्री पीके हजेला, श्री अम्रेज शुक्ला, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्णराव दीक्षित, श्री अशोक शर्मा, श्री अशोक प्रेमी, श्री सुरेन्द्र चैहान सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित थे।