सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने आज अब्दुल हमीद वार्ड में एक करोड़ 24 लाख की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। श्री घनघोरिया ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहा पूर्व विधानसभा क्षेत्र अब विकास की दौड़ में पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि इस साल पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में करीब दो-दो करोड़ रूपये के विकास कार्य कराये गये हैं। आगे भी इस क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी।
श्री घनघोरिया ने इस अवसर पर विकास कार्यों की एक साथ बड़ी सौगात मिलने पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी। उन्होंने आने वाले समय में अब्दुल हमीद वार्ड में कराये जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना भी है।
सामाजिक न्याय मंत्री ने समारोह की शुरूआत में विधिवत पूजा-अर्चना कर विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सुबोध पहारिया, पुष्कल शर्मा, चमन पासी, राजू तोमर, अतुल खरे, कोमल रैकवार, मंजीत चक्रवर्ती एवं आसिफ इकबाल तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे।
श्री घनघोरिया ने इस अवसर पर विकास कार्यों की एक साथ बड़ी सौगात मिलने पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी। उन्होंने आने वाले समय में अब्दुल हमीद वार्ड में कराये जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना भी है।
सामाजिक न्याय मंत्री ने समारोह की शुरूआत में विधिवत पूजा-अर्चना कर विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सुबोध पहारिया, पुष्कल शर्मा, चमन पासी, राजू तोमर, अतुल खरे, कोमल रैकवार, मंजीत चक्रवर्ती एवं आसिफ इकबाल तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे।