अमिताभ सास इंदिरा भादुड़ी का जन्मदिन मनाने भोपाल पहुंचे; जया और अभिषेक-ऐश्वर्या भी साथ आए

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शनिवार को सुबह चार्टर्ड विमान से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे के लिए इमेज नतीजेभोपाल. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शनिवार को सुबह चार्टर्ड विमान से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ पत्नी जया, बेटा अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी यहां आए हैं। अमिताभ यहां अपनी सास इंदिरा भादुड़ी का 90वां जन्मदिन मनाने पहुंचे। बच्चन परिवार के अचानक भोपाल पहुंचने की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन ने श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। यहीं पर जया बच्चन की मां इंदिरा रहती हैं। बच्चन परिवार जहांनुमा रिट्रीट में रुका है। बताया जा रहा है कि जन्मदिन मनाने के बाद सभी लोग शाम तक मुंबई लौट जाएंगे। 


इंदिरा गोस्वामी तरुण से शादी कर भादुड़ी बन गईं 


इंदिरा भादुड़ी का शादी से पहले नाम इंदिरा गोस्वामी था। उनकी पढ़ाई पटना में हुई है। इंदिरा की शादी पत्रकार और लेखक तरुण कुमार भादुड़ी के साथ हुई थी। तरुण कुमार भादुड़ी उस समय भोपाल में अंग्रेजी अखबार ‘स्टेट्समैन’ के संवाददाता थे। इंदिरा और तरुण को दो बेटियां हुईं, जिसमें सबसे बड़ी बेटी जया और दूसरी रीता भादुड़ी हैं। 


चंबल के डकैतों के साथ रहे अमिताभ के ससुर
जिस वक्त चंबल के डकैतों का आतंक था, तब अमिताभ के ससुर तरुण कुमार भादुड़ी बीहड़ में डकैतों के साथ रहे और उनके जीवन को समझा। इसके बाद उन्होंने अभिशप्त जंगल नाम से बंगाली भाषा में एक किताब भी लिखी, जिसका बाद में अंग्रेजी में ट्रांसलेशन किया गया। अमिताभ और धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ तरुण भादुड़ी की किताब से ही प्रेरित बताई जाती है। तरुण का 1996 में निधन हो गया था।