कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने सभी जिला कार्यालय प्रमुखों को उनके कार्यालय में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के नियमित रिक्त पदों की जानकारी एक सप्ताह में भेजने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने जिले में संचालित सभी विभागों से अनुकम्पा नियुक्ति के रिक्त पदों की जानकारी देने के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर द्वारा सभी संबंधितों को जानकारी प्रेषित करने के लिए कहा गया है।
अनुकम्पा नियुक्ति के रिक्त पदों की जानकारी एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश