बालाघाट/मध्‍य प्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जयसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रथ को किया रवाना

   लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पेय जल जागरूकता रथ को स्‍थानीय सर्किट हाउस से मध्‍य प्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जयसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री डी. पी. मंगोरे, सहायक यंत्री डी. आर. कोरी, विकासखंड समन्‍वयक तपन कुमार नाथ, रानी राजपूत, कविता चौरे,  उपस्थित थे। यह रथ जिले के दस विकासखंडों में एंव हाट बाजारों में जाकर जनता को जल जीवन मिशन की जानकारी देने के साथ ही जनता को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा।
   इस पेय जल रथ के द्वारा पेय जल की गुणवता व महत्‍व को बताते हुए जीवन यदि सुरक्षित व स्‍वस्थ रख्‍ना है तो सदैव पीने में शुद्ध पेयजल का उपयोग,  जागरूक तथा जल जीवन मिशन के तहत नवीन नल, जल योजनाओं के लिए जनभागीदारी के संबंध में ग्रामीण परिवारों को जागरूक किया जावेगा।
   ग्रामीण जनों को भविष्‍य में नल जल योजना के माध्‍यम से प्रत्‍येक घर को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्‍ध हो सकें, जल स्‍त्रोतो से प्राप्‍त पानी की नियमित जल गुणवता,  जांच व क्‍लोरिनेशन करने, जल प्रदाय योजनाओं में जन सहभागिता सुनिश्चित करने,  ठोस व तरल अपशिष्‍ट पदार्थो का उचित निष्‍पादन करने, जल संरक्षण व संवर्धन जल के अपव्‍यय रोकने, ग्राम में स्‍वच्‍छ पेयजल व स्‍वच्‍छता का वातावरण सुनिश्चित करने,  शौचालय का उपयोग करने के उददेश्‍य को रथ के माध्‍यम से जागरूक किया जायेगा।


Popular posts
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के PA कोरोना पॉजिटिव,शिवराज कैबिनेट विस्‍तार समारोह में थे मौजूद,मंडराने लगा सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर वायरस के संक्रमण का खतरा
Image
मध्यप्रदेश कैबिनेट : महत्वपूर्ण विभागों के साथ सिंधिया खेमे को मिली 41 फीसदी हिस्सेदारी
Image
5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन: चांदी की 22.6 किलो की ईंट, जिससे मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी
Image
मप्र में बांस मिशन :कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- बांस मिशन बेराजगारों और महिलाओं के लिए उपयोगी, इसलिए योजना को कृषि विभाग से जोड़ा जाए
Image
स्वास्थ्य विभाग:बुरहानपुर में ही मिल रही अब पॉजिटिव की कंफर्म रिपोर्ट।
Image