बड़वानी /गृहमंत्री ने ग्रामों में पहुंचकर किया निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास


  



प्रदेश के गृहमंत्री एवं राजपुर के विधायक श्री बाला बच्च्न ने रविवार को बड़वानी जिले के विकासखण्ड ठीकरी के कई ग्रामों में पहुंचकर निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत बड़वानी उपाध्यक्ष श्री रमेश चौहान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
    गृहमंत्री श्री बच्चन ने ग्राम अभाली में 3 लाख से बनने वाली सीमेंट क्रांकिट रोड़ का शिलान्यास, ग्राम करामतपुरा में 4.30 लाख की लागत से बनी पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होने उपस्थित ग्रामवासियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि ग्राम विकास के लिए जो भी आवश्यक होगा, उसे स्वीकृति प्राप्त करवाई जायेगी। इस दौरान उन्होने ग्रामवासियो, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर करामतपुरा में 10 लाख की लागत का मांगलिक भवन बनवाने की भी घोषणा की।


Popular posts
बड़वानी/1983 से अंचल के बहु कुष्ठ विकृति वाले मरीजों का आश्रय है आशाग्राम
Image
बुरहानपुर/प्रभारी मंत्री श्री सिलावट आज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए
Image
उज्जैन/जल जीवन मिशन जल संरक्षण हेतु जल क्रान्ति अभियान
Image
छिन्दवाड़ा /मुख्यमंत्री श्री नाथ भरतादेव चंदनगांव में प्रदेश के पहले केन्द्रीकृत रसोईघर ''''अक्षय पात्र मेघा किचन'''' का मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे भूमिपूजन, आगामी शिक्षण सत्र से जिले की शासकीय शालाओं के 15 हजार से अधिक, विद्यार्थियों को मिलेगा उत्तम गुणवत्ता का स्वादिष्ट मध्यान्ह भोजन
Image
"मध्यप्रदेश हाइब्रिड नवकरणीय ऊर्जा एवं एनर्जी स्टोरेज नीति" लागू करने का निर्णय इन्दिरा गाँधी समाजसेवा पुरस्कार की राशि एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का अनुसमर्थन, मंत्रि-परिषद के निर्णय
Image