बैतूल में दंगल प्रतियोगिता में शामिल हुए पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे


    प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे रविवार 09 फरवरी को बैतूल में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक बैतूल श्री निलय डागा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के प्रशासक श्री अरूण गोठी, जिला योजना समिति सदस्य श्री सुनील शर्मा, श्री प्रेमशंकर मालवीय, श्री अशोक दीक्षित, श्री प्रमोद अग्रवाल, श्री समीर खान, श्री गौरव राठौर, श्री पुनीत खण्डेलवाल एवं श्री विवेक मालवीय सहित बड़ी संख्या में कुश्ती प्रेमी मौजूद थे।
    दंगल शुरू होने के पहले मंत्री श्री पांसे ने सभी पहलवानों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पांसे ने कहा कि जय हनुमान व्यायाम शाला द्वारा आयोजित यह दंगल प्रतियोगिता कुश्ती के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम है। पहलवानों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होंने दंगल को बढ़ावा देने के लिए 51 हजार रूपए सहयोग राशि की स्वीकृति दी। विधायक बैतूल श्री निलय डागा ने कहा कि बैतूल शहर में दंगल आयोजित होना जय हनुमान व्यायाम शाला का बहुत अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से कुश्ती को बढ़ावा मिलेगा।