भिण्ड/गरीब का हक गरीब तक पहुंचे- मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह खाद्य मंत्री ने राशन दुकानो का औचक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाऐं

 

    खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह ने आज जिला मुख्यालय स्थित राशन दुकानों का औचक निरीक्षण कर वितरण व्यवस्था, स्टॉक, पीओएस मशीन द्वारा वितरण, नापतौल कांटा आदि की जांच कर व्यवस्थाऐं देखी।
    खाद्य मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह ने भवानीपुरा स्थित वार्ड क्र.23-24, 26 की राशन दुकानो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राशन दुकानों से किए गए वितरण की जानकारी के साथ राशन दुकान में स्थित स्टॉक की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने स्टॉक मेंटेनेंश एवं वितरण में कई अनियमिताऐं पाई। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित दुकान संचालक की समिति द्वारा जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने जवासा स्थित वेयरहाउस का भी औचक निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाऐं भी देखी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस की टीनशेड में कई जगह छेद पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित को समय रहते ठीक कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस ब्रांच मैनेजर अनुपस्थित मिले एंव कई सारी जानकारी ऑनलाईन फीड ना पाए जाने पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की।
मंत्री श्री सिंह ने किया भवानीपुरा में श्रमदान
    खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह ने भवानीपुरा स्थित वार्ड क्र.26 में नालियों में गंदगी को देख श्रमदान कर चौक नालियों को साफ किया।