भोपाल /घटेगा बजट का आकार मुख्यमंत्री 14वें वित्त आयोग की मियाद 31 मार्च-20 को पूरी हो रही है।

मुख्यमंत्री कमल नाथ के लिए इमेज नतीजे14वें वित्त आयोग की मियाद 31 मार्च को पूरी हो रही है। सरकार प्रयास कर रही है कि पिछली पंचवर्षीय के दौरान मप्र के लिहाज से केंद्र की जो भी अनुपयोगी योजनाएं हैं, उन्हें बंद किया जाए। वित्त विभाग का कहना है कि केंद्र अंशदान घटा रही है और केंद्रीय करों का हिस्सा भी काट रही है, इसलिए समीक्षा जरूरी है।
घटेगा बजट का आकार : राज्य सरकार बजट का साइज भी छोटा करने पर विचार कर रही है। यह 15 से 20% तक हो सकता है। मुख्यमंत्री 18 फरवरी के बाद वित्तमंत्री व प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठेंगे। इसके बाद बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा।