भोपाल / ज्योतिरादित्य से नाराजगी पर कमलनाथ बोले- ‘मैं शिवराज से नाराज नहीं होता, सिंधिया से क्यों होऊंगा’

योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एमएस अहलूवालिया ने राज्यों की बढ़ती वित्त जरूरतों और वित्तीय सीमाओं को देखते हुए वित्तीय जिम्मेदारी और बजट प्रबंधन कानून को नये संदर्भों में दोबारा लिखने की जरूरत बताई है के लिए इमेज नतीजेभोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराजगी के सवाल पर ठहाका लगाकर नाथ ने कहा- ‘मैं कभी किसी से नाराज नहीं होता हूं। मैं कभी शिवराज सिंह से नाराज नहीं हुआ तो सिंधिया से क्यों होऊंगा।’ मुख्यमंत्री ने कहा- 'अगर वो कह रहे हैं, तो मैंने जो कहा, कह दिया। इसमें कौन-सी बड़ी बात है।' उन्होंने दोहराया- मध्य प्रदेश में फिलहाल नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) लागू नहीं किया जाएगा।


ऑल्टरनेट प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग वर्कशॉप में शामिल हुए नाथ 
कमलनाथ ने यहां मिंटो हॉल में वैकल्पिक वित्तीय प्रबंधन से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि कैसे राज्य में वित्तीय संसाधन बढ़ाए जाएं, इसके लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई है। देश-प्रदेश में वित्तीय हालात बदले हैं। इनके मद्देनजर नए विकल्पों पर विचार किया जाना जरूरी है।