चार करोड़ रुपए की लागत से बना पुल, सालभर में दरार; रायसेन कलेक्टर ने बैठाई जांच

  • भोपाल से सांची जाने वाले एनएच-146 पर रीछन नदी पर बना है पुल

  • एक्सपेंशन ज्वाइंट का प्लास्टर उखड़ा, सरिए निकले, ट्रैफिक बंद कराया

    ट्रैफिक शुरू करने का दबाव था, हम ब्रिज की तराई नहीं कर पाए के लिए इमेज नतीजेरायसेन. भोपाल से सांची जाने वाले एनएच-146 पर रीछन नदी के पुल में बड़ी दरार आ गई है। बायपास पर 4 करोड़ रुपए में बना यह पुल सालभर पहले ही तैयार हुआ है। इसके एक्सपेंशन ज्वाइंट का प्लास्टर उखड़ गया, सरिए निकल आए। गुरुवार को खबर लगते ही यहां ट्रैफिक बंद करा दिया गया। कलेक्टर ने जांच को दो सदस्यीय समिति बना दी है, जो 7 दिन में रिपोर्ट देगी।


    कारण- पर्याप्त तराई नहीं की


    आशीष इंफ्रास्ट्रक्चर (ब्रिज बनाने वाली कंपनी) के  प्रोजेक्ट मैनेजर टीके गौतम- कलेक्टर ब्रिज पर ट्रैफिक शुरू करने का दबाव बना रहे थे, इसलिए हम ब्रिज की तराई नहीं कर पाए और ज्वाइंट खुुल गए।