छिन्दवाड़ा/आकाशवाणी छिंदवाड़ा में रेडियो किसान दिवस कार्यक्रम संपन्न

आकाशवाणी छिंदवाड़ा में आज रेडियो किसान दिवस के अवसर एक दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ के लिए इमेज नतीजे आकाशवाणी छिंदवाड़ा में आज रेडियो किसान दिवस के अवसर एक दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का विषय "उद्यानिकी में नवाचार तथा खाद्य परिरक्षण एवं प्रसंस्करण" था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छिंदवाड़ा अंचल के किसानों ने भाग लिया और अपनी उद्यानिकी से जुड़ी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंग नागेश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
      सर्वप्रथम केंद्राध्यक्ष श्री एन.के पानतावणे, कार्यक्रम प्रमुख और रेडियो कृषि अधिकारी श्री जयंत उमरेडकर और समस्त अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रज्ञा महिला मंडल रोहना कलाँ द्वारा सरस्वती वंदना एवं मधुर लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई। तदोपरांत विषय विशेषज्ञों ने उद्यानिकी से जुड़े विभिन्न विषयों पर जैसे एकीकृत कृषि पद्धति, उद्यानिकी में नवाचार, खाद्य परिरक्षण एवं प्रसंस्करण तथा शासन की विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी।
      कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के तौर पर सह-संचालक, कृषि विभाग, मध्यप्रदेश शासन, श्री सचिन जैन, वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रसंस्करण विभाग आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र छिंदवाड़ा डॉ. ध्रुव श्रीवास्तव, ग्राम उद्यानिकी विस्तार अधिकारी श्री शालिग्राम चौकसे, उद्यान विकास अधिकारी श्री एम.एस.मर्सकोले, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री क्षितिज कराड़े, वरिष्ठ सलाहकार मध्यप्रदेश एनबीएफसी छिंदवाड़ा, श्री अंशुल सहारे, उपस्थित थे। इस अवसर पर आकाशवाणी छिंदवाड़ा की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अल्पना अर्जुनवार, प्रसारण अधिकारी श्री प्रवीण चौरे और श्री दीपांकर तिवारी सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रसारण अधिकारी श्री प्रवीण चौरे द्वारा किया गया।