छिन्दवाड़ा/बच्चों के शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिये गुणवत्तापूर्ण और स्वच्छ भोजन आवश्यक है-मुख्यमंत्री श्री नाथ मुख्यमंत्री श्री नाथ द्वारा भरतादेव चंदनगांव में प्रदेश के पहले केन्द्रीयकृत रसोईघर अक्षय पात्र मेगा किचन का भूमिपूजन


    प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज भरतादेव चंदनगांव में प्रदेश के पहले केन्द्रीकृत रसोईघर "अक्षय पात्र मेघा किचन" का मुख्य अतिथि के रूप में भूमिपूजन किया। प्रदेश के इस पहले केन्द्रीयकृत रसोईघर अक्षय पात्र मेगा किचन का वैदिक विधि-विधान से पूजन और मंत्रोच्चार द्वारा भूमिपूजन किया गया। इस दौरान जिले के सांसद श्री नकुल नाथ, प्रदेश के सामाजिक न्याय, नि:शक्तजन कल्याण और अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया, प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री नाथ और सभी अतिथियों ने स्कूली विद्यार्थियों के साथ भोजन भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राधा-कृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद अक्षय फाउंडेशन के सदस्य द्वारा स्वस्ति-वाचन कर पवित्र वातावरण निर्मित किया गया। कार्यक्रम में अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा मुख्यमंत्री श्री नाथ सहित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
      इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। उनका शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक हर दृष्टि से स्वस्थ और सुरक्षित रहना आवश्यक है। इन सबके लिए पहली आवश्यकता गुणवत्तापूर्ण और स्वच्छ भोजन है। अक्षय पात्र मेगा किचन पूरे देश के लगभग 19 लाख बच्चों को न केवल भोजन खिला रहा है, बल्कि बच्चों को साफ-स्वच्छ, ताजा और गुणवत्तापूर्ण भोजन समय पर मिले इसके लिए भी समुचित प्रबंधन कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि अक्षय पात्र फाउंडेशन के माध्यम से अब छिंदवाड़ा में प्रदेश के पहले केन्द्रीकृत रसोईघर अक्षय पात्र मेगा किचन द्वारा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है। 
     मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि पहले अक्षय पात्र फाउंडेशन का केवल नाम सुना था, लेकिन उनका काम नहीं जानता था। जब एच.ई.जी.लिमिटेड के अध्यक्ष श्री रवि झुनझुनवाला और अक्षय पात्र फाउण्डेशन के चेयरमैन श्री मधु पंडित दास मुझसे मुलाकात करने आये, तब उनके साथ बैठक कर मैंने उनके काम की बारीकी और बच्चों के प्रति उनके सेवा भाव को समझा। इसके बाद प्रदेश में सबसे पहले छिंदवाड़ा से इस केन्द्रीकृत रसोईघर अक्षय पात्र मेगा किचन की शुरुआत करने की बात सोची। इस कार्यक्रम की प्रदेश में शुरुआत भोपाल बेस्ड एच.ई.जी.लिमिटेड के अध्यक्ष श्री रवि झुनझुनवाला के आर्थिक सहयोग से संभव हुई है। आगामी दिवसों में प्रदेश के दूसरे अक्षय पात्र मेगा किचन की आधारशिला भोपाल में रखी जाएगी।
      मुख्यमंत्री श्री नाथ ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन श्री प्रभु चंचलापति से भूमिपूजन की तरह अक्षय पात्र मेगा किचन की शुरुआत भी सबसे पहले छिंदवाड़ा से करने का आग्रह किया और कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि छिंदवाड़ा में आपको अच्छा अनुभव मिलेगा और आप इस कार्य को और आगे बढ़ाएंगे। साथ ही जिले के बच्चों के भविष्य और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अपने मॉडल में आवश्यकतानुसार परिवर्तन भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने विश्वास जताया कि अक्षय पात्र फाउंडेशन छिंदवाड़ा में केवल यहीं तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अपने विभिन्न संस्थानों की स्थापना द्वारा छिंदवाडा जिले में समाज सेवा के अनेकों कार्यों से समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करेगा।

 

 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी.श्री संजय श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के उपसचिव श्री अनुराग सक्सेना, राज्य अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री गंगा प्रसाद तिवारी, पूर्व मंत्री श्री दीपक सक्सेना, राज्य कृषि सलाहकार परिषद के सदस्य श्री विश्वनाथ ओकटे, कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा, नवागत पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशांक गर्ग, संयुक्त कलेक्टर श्री दीपक वैद्य, एसडीएम श्री अतुल सिंह, जिला परियोजना समन्वयक श्री जी.एल.साहू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, एच.ई.जी.लिमिटेड के कर्नल श्री सुनील कटारिया, एच.ई.जी.लिमिटेड के मुख्य सलाहकार श्री के.एस.माथुर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री मनीष गुलाटी, अक्षय पात्र फाउंडेशन के सीईओ श्रीधर वेंकट, प्रभु आनंद सहित अन्य सदस्य, आम जन एवं स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।