छिन्दवाड़ा /जिले की 11 जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों में 225 जनपद सदस्य, 11 जनपद अध्यक्ष एवं 26 जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण की कार्यवाही संपन्न

मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज के लिए इमेज नतीजेमध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 सहपठित म.प्र.पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के प्रावधानों के तहत जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों/जनपद पंचायत के अध्यक्ष के पदों/जिला पंचायत छिन्दवाड़ा के निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/महिलाओं के लिये आरक्षण की कार्यवाही जिला मुख्यालय छिन्दवाड़ा में 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे से प्रारंभ की गई, जिसमें जिले की 11 जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों में 225 जनपद सदस्य, 11 जनपद अध्यक्ष एवं 26 जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण की कार्यवाही की गई।
      म.प्र.पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 30 के साथ सहपठित म.प्र.पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 6 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने जिला पंचायत छिन्दवाड़ा के लिये अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित करने के साथ ही उस वर्ग की महिला सदस्य के लिये भी आरक्षित किया गया है जिसमें निर्वाचन क्षेत्र 2, 3, 4, 10, 13 और 22 अनुसूचित जनजाति के लिये तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1, 6, 9, 12, 14 और 25 अनुसूचित जनजाति महिला के लिये आरक्षित है। अनुसूचित जाति के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 आरक्षित है। वहीं अनुसूचित जाति की महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 और 24 आरक्षित किया गया है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7, 17, 19, 20, 21 और 23 अनारक्षित (मुक्त) है तथा महिलाओं के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5, 15, 16, 18 और 26 आरक्षित किया गया है।
      जनपद अध्यक्ष के लिये अमरवाड़ा, बिछुआ और जुन्नारदेव अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित है तथा अनुसूचित जनजाति की महिला के लिये पांढुर्णा, तामिया और हर्रई आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जाति के लिये चौरई आरक्षित किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये परासिया और अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिये मोहखेड़ आरक्षित किया गया है। छिन्दवाड़ा और सौंसर अनारक्षित महिला वर्ग के लिये है।
      इसी प्रकार अमरवाड़ा जनपद पंचायत के 18 सदस्यों के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8, 11 और 16 अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा महिला अनुसूचित जनजाति के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-01, 02, 5 और 10 आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जाति के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6 तथा अनुसूचित जाति महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 आरक्षित किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 और 12 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4, 13 और 17 आरक्षित किया गया है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7, 9 और 14 अनारक्षित (मुक्त) है तथा अनारक्षित महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-18 आरक्षित किया गया है।  
      मोहखेड़ जनपद पंचायत के 25 सदस्यों के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5, 10 और 13 अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा महिला अनुसूचित जनजाति के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1, 2, 3 और 4 आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जाति के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-21 तथा अनुसूचित जाति महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-25 आरक्षित किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9, 12 और 19 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15, 20 और 23 आरक्षित किया गया है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7, 8, 17, 22 और 24 अनारक्षित (मुक्त) है तथा अनारक्षित महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6, 11, 14, 16 और 18 आरक्षित किया गया है।  
       हर्रई जनपद पंचायत के 17 सदस्यों के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2, 3, 4, 6, 9, 12 और 15 अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा महिला अनुसूचित जनजाति के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1, 7, 8, 11, 14, 16 और 17 आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5 आरक्षित किया गया है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 अनारक्षित (मुक्त) है तथा अनारक्षित महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 आरक्षित किया गया है।
      छिन्दवाड़ा जनपद पंचायत के 17 सदस्यों के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7 और 13 अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा महिला अनुसूचित जनजाति के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1, 8 और 9 आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जाति के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 तथा अनुसूचित जाति महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5 आरक्षित किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 और 14 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4 और 17 आरक्षित किया गया है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3, 12 और 16 अनारक्षित (मुक्त) है तथा अनारक्षित महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6, 11 और 15 आरक्षित किया गया है।
      पांढुर्णा जनपद पंचायत के 25 सदस्यों के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1, 2, 3, 4 और 7 अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा महिला अनुसूचित जनजाति के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5, 8, 9, 10 और 17 आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जाति के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-18 तथा अनुसूचित जाति महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-16 आरक्षित किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-22, 23 और 24 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11, 21 और 25 आरक्षित किया गया है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6, 14 और 15 अनारक्षित (मुक्त) है तथा अनारक्षित महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12, 13, 19 और 20 आरक्षित किया गया है।
      चौरई जनपद पंचायत के 24 सदस्यों के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-19 और 20  अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा महिला अनुसूचित जनजाति के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9, 16 और 21 आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जाति के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-23 तथा अनुसूचित जाति महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 आरक्षित किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10, 18 और 24 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5, 6 और 12 आरक्षित किया गया है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3, 4, 8, 11, 17 और 22 अनारक्षित (मुक्त) है तथा अनारक्षित महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1, 2, 7, 13 और 14 आरक्षित किया गया है।
      सौंसर जनपद पंचायत के 20 सदस्यों के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6 और 14  अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा महिला अनुसूचित जनजाति के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1  और 2 आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जाति के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 तथा अनुसूचित जाति महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-19 और 20 आरक्षित किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7 और 16 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9, 10 और 11 आरक्षित किया गया है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3, 5, 13, 17 और 18 अनारक्षित (मुक्त) है तथा अनारक्षित महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4, 8 और 12 आरक्षित किया गया है। 
      परासिया जनपद पंचायत के 25 सदस्यों के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2, 13, 16 और 19 अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा महिला अनुसूचित जनजाति के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1, 5, 7, 12 और 17 आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जाति के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 तथा अनुसूचित जाति महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-14 और 22 आरक्षित किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6, 10 और 21 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15, 20 और 24 आरक्षित किया गया है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3, 9, 11 और 23 अनारक्षित (मुक्त) है तथा अनारक्षित महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4, 18 और 25 आरक्षित किया गया है।             बिछुआ जनपद पंचायत के 13 सदस्यों के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2, 3, 7 और 12 अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा महिला अनुसूचित जनजाति के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1, 4, 5 और 13 आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जाति महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 आरक्षित किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6 आरक्षित किया गया है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 अनारक्षित (मुक्त) है तथा अनारक्षित महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 और 11 आरक्षित किया गया है।
      तामिया जनपद पंचायत के 17 सदस्यों के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2, 6, 7, 8, 11 और 12 अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा महिला अनुसूचित जनजाति के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4, 10, 13, 14, 15, 16 और 17 आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जाति महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 आरक्षित किया गया है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1 और 3 अनारक्षित (मुक्त) है तथा अनारक्षित महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 आरक्षित किया गया है।   
      इसी प्रकार जुन्नारदेव जनपद पंचायत के 24 सदस्यों के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1, 4, 10, 18, 19, 22 और 23 अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा महिला अनुसूचित जनजाति के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2, 3, 6, 9, 12, 20 और 21 आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जाति के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 तथा अनुसूचित जाति महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 और 24 आरक्षित किया गया है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5, 14, 16 और 17 अनारक्षित (मुक्त) है तथा अनारक्षित महिला के लिये निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7, 11 और 15 आरक्षित किया गया है।