मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा आज राजीव गांधी बस स्टैंड छिन्दवाड़ा में 9 करोड़ रूपये लागत की 6 वॉल्वों बसों का लोकार्पण किया गया। ये बसें राजीव गांधी बस स्टैंड से प्रतिदिन छिन्दवाड़ा से भोपाल, इंदौर और जबलपुर के लिये प्रस्थान करेंगी जिससे जिले के यात्रियों के लिये आवागमन की सुविधा होगी। उन्होंने एक फायर बिग्रेड का लोकार्पण भी किया।
मुख्यमंत्री श्री नाथ ने व्ही.आई.पी.रोड स्थित सतपुड़ा क्लब में कॉफी हाउस और कुंडीपुरा थाना के सामने स्थित अक्षित होंडा के शोरूम का लोकार्पण किया। साथ ही ग्राम पंचायत बोरगांव के लिये एक एम्बुलेंस और एक कचरा गाड़ी की चाबी प्रदान की। इस दौरान जिले के सांसद श्री नकुल नाथ, अन्य जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
छिन्दवाड़ा/मुख्यमंत्री श्री नाथ द्वारा 6 वॉल्वों बसों का लोकार्पण