छिन्दवाड़ा/पूर्व विधायक श्री सक्सेना ने कन्या महाविद्यालय में जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेला का किया शुभारंभ

ग्राम भाडरी के एक हितग्राही को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत


मुख्यमंत्री श्री नाथ की अनुशंसा पर छिन्दवाड़ा नगर के वार्ड नं.03 में पुलिया निर्माण कार्य के लिये 2 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय


ग्राम कोरपानी खुर्द में रंगमंच निर्माण कार्य के लिये 1.50 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय








मुख्यमंत्री श्री नाथ की अनुशंसा पर ग्राम सोनारी मोहगांव में कलामंच निर्माण कार्य के लिये 1.50 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय







ग्राम करेल में कलामंच में अतिरिक्त निर्माण कार्य के लिये 50 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय









    मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देशानुसार आज राजमाता सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय ‍छिन्दवाड़ा में पूर्व विधायक श्री दीपक सक्सेना ने आज दो दिवसीय जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेला का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन स्तर को अच्छा बनाने के लिये मन लगाकर पढ़ाई करें। पढ़ाई के प्रतिस्पर्धा में भाग लें। सपने तभी पूरे होते है जब अपने ज्ञान से कुछ अच्छा करते है। मौज मस्ती, मोबाईल, गाड़ी तो जिदंगी भर मिलेगी लेकिन यह समय नहीं मिलेगा, इसलिये समय का सदुपयोग करते हुये पढ़ाई करें और अपने जीवन को संवारे। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य संवारने के लिये मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने छिन्दवाड़ा में सी.आई.आई., ड्रायविंग स्कूल के साथ कई कौशल विकास केन्द्र खोले है। इसके साथ ही युनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज, एग्रीकल्चर व हार्टीकल्चर कॉलेज युवाओं के भविष्य संवारने के लिये मील का पत्थर साबित होंगे। जहां से अच्छे से अच्छा जॉब उन्हें मिलेगा। विद्यार्थी अच्छा विषय चुने और पढ़े, प्रतियोगिता में आगे बढ़ने का संकल्प रखें तो निश्चित ही आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर चयन प्रक्रिया व रोजगार के बारे में भी जानकारी ली।
      इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही ने कहा कि विभिन्न कंपनियां रोजगार मेले में आकर रोजगार में कहीं न कहीं हमारी योग्यता का मूल्यांकन करती है जो हमारे रोजगार में कहीं न कहीं अवश्य सहायक होते है जिससे रोजगार व कैरियर की वृध्दि होती है। उन्होंने मेले में आये विभिन्न कंपनियों के चयनकर्ताओं से कहा कि वे संवेदनशीलता के साथ युवाओं का चयन करें। उन्हें प्रेरणा दें जिससे विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से ऐसे आयोजनों से रोजगार के लिये नया अवसर मिलता है।
      राजमाता सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या ने बताया कि शासन की मंशानुरूप प्रतिवर्ष युवाओं के रोजगार के लिये कैरियर अवसर मेला का आयोजन किया जाता है जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके। इस कैरियर रोजगार मेले में 19 कंपनियों ने भाग लिया जिसमें रिलाइंस इंश्योरेंस, जय अम्बे, एल.आई.सी., जूलो डिजीटल मार्केटिंग, इनविक्टस सोलुसंस, एडीफाई स्कूल, प्रगति होम हेल्थ केयर, कुणाल मोटर्स, डिजायर नॉलेज पाइंट ऐसोसियेशन, एन.आई.आई.टी. फाउण्डेशन, अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाईन सेंटर आदि कंपनियों ने भाग लेकर युवाओं का चयन कर रहे है। रोजगार के लिये 700 युवाओं ने पंजीयन किया।
      जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेला के अवसर पर डॉ.अमर सिंह, डॉ.पी.एन.सनेसर, डॅा.बिंदिया मोहबिया ने युवाओं का कैरियर मार्गदर्शन किया। इस दौरान श्री पंकज शुक्ला, श्री आसिफ खान, नगर निगम आयुक्त श्री इच्छित गढ़पाले, डॉ.अग्निहोत्री, डॉ.विजय कलमधार सहित अन्य प्रोफेसर्स व बड़ी तादात में कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे।