कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही, संयुक्त कलेक्टर श्री दीपक वैद्य, एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत तिर्की और अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील शुक्ला सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ.शर्मा ने बैठक में निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री के निवास, कार्यालय और भोपाल से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें। शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण कर शीघ्र जबाव दर्ज करायें। इन शिकायतों के निराकरण में अधिकारी व्यक्तिगत रूप से ध्यान दें। उन्होंने विभागवार एक-एक प्रकरणों पर चर्चा करते हुये सी.एम.हेल्पलाईन, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आदि के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का भी समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सी.एम.हेल्पलाईन प्रकरणों को अधिकारी नियमित रूप से देखें और निराकरण करायें।
कलेक्टर डॉ.शर्मा ने समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुये कहा कि इन प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय अवधि के अंदर किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मुख्यमंत्री श्रमिक प्रसूति सहायता के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर डॉ.शर्मा ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना, गौ-शाला, पेंशन, अवैध खनन, वन व्यवस्थापन, जमीनी विवाद, स्वत्वों का भुगतान, अधिग्रहित भूमि का मुआवजा देने, अनुकम्पा नियुक्ति, वन राजस्व भूमि सीमा विवाद, सीमांकन, सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने आदि प्रकरणों पर भी चर्चा कर अधिकारियों को प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर डॉ.शर्मा ने स्व-रोजगार योजनाओं की प्रगति के संबंध में भी समीक्षा की।
छिन्दवाड़ा/ समय-सीमा की समीक्षा बैठक संपन्न